अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के महात्मा फूले रिसर्च एंड शोध संस्थान मे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया।संस्थान मे स्थापित बाबासाहब की संगमरमर की मूर्ति पर संस्थान की अलीशा सिन्हा,दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जागाराम शास्त्री,महिला सशक्तिकरण मंच की अध्यक्ष बबीता श्रीवास्तव, एवं अन्य ने पुष्प अर्पण कर नमन किया।संबोधन मे अलीशा सिन्हा ने कहा कि बाबा साहब दलित और उपेक्षितो को संविधान मे जो अधिकार दिया उससे उन्हे अपार शक्ति मिली।उन्होने कहा कि हमलोग उनके शिक्षा मिशन को आगे बढा रहे है।दलित महिला वक्ता ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान मे सबके लिए अवसर दिया।बाबा साहेब के दूरदर्शिता से आज दलित महिलाये हर दिशा मे काफी आगे बढ रही है।जागाराम शास्त्री ने उन तमाम अनु जाति जनजाति के संपन्न हुये लोगो का आह्वान किया कि किसी कारण पीछडेऔर दलित को आगे बढाने मे तन मन और धन से सहयोग करे।बबीता श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहेब का मुख्य नारा था शिक्षित बनो,संगठित हो और संघर्ष करो।कार्यक्रम मे दलित शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे योगदान के उपलक्ष्य मे अलीशा सिन्हा को जागाराम शास्त्री ने सम्मानित किया।
