दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी-बुखार रहने पर टीबी की जांच जरूरी

Live News 24x7
3 Min Read
  • कुपोषित बच्चों में ज्यादातर देखा जाता है टीबी का प्रभाव
  • टीबी संक्रमण से बचाव हेतु संतुलित आहार का करें सेवन
टीबी को क्षय रोग के नाम से भी जाना जाता है। यह माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु के कारण होने वाला एक गंभीर संक्रामक बीमारी है जो वयस्क के साथ बच्चों को भी हो सकता है। बच्चों में टीबी के अधिकांश मामले फेफड़ों से जुड़े होते हैं। जिले के संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि बच्चों क़ो टीबी के संक्रमण से बचाने के लिए सरकारी अस्पताल में निःशुल्क मिलने वाला बीसीजी का टीका समय पर अवश्य लगवाना चाहिए। इससे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा बच्चों को संतुलित आहार का सेवन करवाना चाहिए। घर या आसपास के खांसी या बुखार से पीड़ित लोगों से दूर रखना चाहिए। साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
कुपोषित बच्चों में ज्यादातर देखा जाता है टीबी का प्रभाव:
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि स्वस्थ बच्चों की अपेक्षा कुपोषित बच्चे जल्दी टीबी का शिकार हो जाते हैं। यदि बच्चे को दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय से लगातार खांसी आती है तो टीबी की जांच करानी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि टीबी के कीटाणु बच्चे के फेफड़ों से शरीर के अन्य अंगों में बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं। शुरुआत में बच्चों में हल्का बुखार बना रहता है। एक्स-रे व मोंटू टेस्ट के द्वारा टीबी की पहचान की जाती है। उन्होंने बताया कि टीबी होने पर सरकारी अस्पताल में चिकित्सक से मिलकर जाँच करवानी चाहिए और दवाओं का पूरा कोर्स लेना चाहिए।
लक्षण दिखने पर जाँच व इलाज जरूरी:
जिला समन्वयक (ट्राई) निधि राय ने बताया कि टीबी एक गंभीर बीमारी है। इसके शुरुआती लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि टीबी विश्व की सबसे बड़ी जानलेवा बीमारियों में से एक है। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जांच कराएं। टीबी के लक्षणों को छुपाना खतरनाक हो सकता है। टीबी संक्रमित व्यक्ति का समय पर सही इलाज होना आवश्यक है। मुख्य तौर पर फेफड़ों में टीबी का संक्रमण ज्यादा गंभीर होता है। टीबी से बचने के लिए प्रोटीन तथा विटामिन से भरपूर भोज्य पदार्थ जैसे रोटी, पनीर, दही, दूध, फल, हरी सब्जी, दाल, अंडा, मछली का सेवन करें। सही इलाज व दवाओँ के सेवन से टीबी ठीक हो जाता है। इलाजरत होने पर दवा को बीच में नहीं छोड़ा जाना चाहिए अन्यथा यह गंभीर होकर एमडीआर हो जाता है।
48
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *