अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के छतौनी थाना अंतर्गत भवानीपुर की जीरात में संचालित आदर्श होटल के मालिक एवं मोतिहारी रोटरी लेक टाउन के नव मनोनीत अध्यक्ष नवनीत रंजन ने आज आत्महत्या कर ली। शव सुबह उसके कमरे से बरामद किया गया है। इस आत्महत्या की खबर से शहर में सुबह से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, नवनीत ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है। घटना छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर जिरात की है। जानकारी के अनुसार नवनीत रंजन अपनी बूढ़ी मां के साथ घर में अकेला रहता था। साथ ही वह भवानीपुर जिरात स्थित अपने आवासीय आदर्श होटल का भी संचालन करता था। होटल से वह बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपने घर गया, जो उसके होटल के पास ही है। सुबह में उसकी मां उठी तो देखा कि नवनीत सोया हुआ था। घर का काम करने और खाना बनाने के बाद जब नवनीत की मां उसे उठाने गई तो देखी की वह आत्महत्या कर चुका था। उसकी मां ने शोर मचाया और आस पास के लोगों को बुलाया। स्थानीय लोग आए और मृतक के शव को घर से निकाला। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां इंदू देवी ने बताया कि नवनीत रात होटल से आने के बाद सो गया। सुबह में उसके कमरे में गई, तो वह सोया हुआ था। दस बजे के करीब नास्ता के लिए बुलाने गई तो वह आत्महत्या कर चुका था। मृतक की मां ने बताया कि वह बहुत भोला था। उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। इधर, छतौनी थाना के एसआई कंचन भास्कर ने बताया कि भवानीपुर जिरात स्थित आदर्श होटल के मालिक ने आत्महत्या कर ली है। उसका शव कमरे से बरामद किया गया है मामले की जांच चल रही है ।
28