- 23 मार्च को सदर अस्पताल से 22 बच्चे होंगे रवाना
मोतिहारी। जिले के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है की अब रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल में ही मोतिहारी, बेतिया सहित आठ जिलों के होंठ तालु कटे बच्चों को निःशुल्क सर्जरी का लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के चिह्नित 22 बच्चों को डंकन हॉस्पिटल रक्सौल में प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम द्वारा निः शुल्क ऑपरेशन होगा। इस प्रक्रिया का शुभारम्भ 23 मार्च को किया जाएगा। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने डंकन हास्पिटल के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए हॉस्पिटल से जुड़ी तमाम पहलुओं की जानकारी ली। सिविल सर्जन ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार से पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं मधेपुरा जिले के जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित है की होंठ तालु कटे बच्चों के निःशुल्क सर्जरी हेतु डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल पूर्वी चम्पारण में भेजे।
23-27 मार्च 2025 तक विभिन्न जिलों के बच्चों की सर्जरी की जाएगी। जिसमें ‘राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम’ अन्तर्गत चिन्हित बच्चों को शल्य चिकित्सा हेतु डंकन हॉस्पिटल भेजने एवं वापस लाने की व्यवस्था 102 एम्बुलेन्स के माध्यम से कराई जाएगी। इन बच्चों को अभिभावकों के समुह के साथ किसी एक आयुष चिकित्सक/फार्मासिस्ट को भी भेजा जाएगा ताकि वे अस्पताल प्रबन्धन से समन्वय स्थापित कर बच्चों की जाँच एवं सर्जरी सुनिश्चित कराए।
नजदीकी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ से अधिक लोग होंगे लाभान्वित:
डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने कहा की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला के लिए वरदान साबित हो रहा है, इस योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। खासकर वैसे लोग जो आर्थिक तंगी एवं गरीबी से गुजर रहे हैं उनके लिए तो यह योजना बेहद कारगर साबित हो रही है। आरबीएसके डीसी डॉ शशि मिश्रा ने कहा की मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिले में अब तक 100 से अधिक बच्चों का हृदय में छेद का निःशुल्क व सफल ऑपरेशन कराया जा चुका है। प्रथम चरण में जिले के 22 बच्चों का ऑपरेशन कराया जाएगा। डंकन हॉस्पिटल रक्सौल में कटे होंठ, कटे तालु, कटा नाक, चिपका हुआ जीभ जैसे जन्मजात दोष से ग्रसित बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन की बेहतर ईलाज उपलब्ध होगा जिसके लिए बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
वहीं डंकन हॉस्पिटल के लाइजिंग ऑफिसर समीर दुग्गल ने कहा की स्क्रिनींग कैंप का आयोजन 23 से 27 मार्च तक किया जाएगा। इसके बाद चिह्नित बच्चों का आपरेशन किया जाएगा, इसके लिए मरीज से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा एवं रहना खाना मुफ्त दिया जाएगा।
