गया। हमारे इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी में आलोकानन्दा बक्शी,इनर व्हील की मंडलाधिकारी(डिस्ट्रिक चेयरमैन) का आगमन हुआ,हमारे क्लब के कार्यों का निरीक्षण के साथ कई प्रोजेक्ट्स भी डिस्ट्रिक चेयरमैन द्वारा हुए, क्लब की अध्यक्षा मुक्ता अग्रवाल ने उनका स्वागत बुके और शॉल द्वारा किया। प्रोजेक्ट्स में एक महिला को फूल की दुकान खोलने के लिए,गुमटी दी गई,प्लस 2 चंदौती स्कूल में 9th क्लास की लड़की को साइकिल दी गई,सेनेटरी पैड, डिस्ट्रॉयर मशीन, वेंडिंग मशीन दी गई। माध्यमिक विद्यालय, पितामहेश्वर में दो सीलिंग फैन दिया गया।पढ़ाई के लिए छोटी लड़की को पढ़ने का सामान और बैग दिया गया ।क्लब के प्रोजेक्ट्स सचिव स्मिता भदानी द्वारा बताया गया, एडिटर प्रीति कुमारी ने मीडिया रिपोर्ट बताया । मंच का संचालन स्मिता नीलेश ने किया। मुख्य अतिथि सभी PDC और CGR को बुके और शॉल दे कर सम्मानित किया गया। क्लब की प्रेजिडेंट,पास्ट प्रेजिडेंट, एक्यूटिव टीम, और क्लब की सदस्य के सहयोग से सभी कार्य संपन्न हुए ।
