अशोक वर्मा
मोतिहारी । जिले के कोटवा के जसौली पट्टी गांव में आयोजित तीन दिवसीय चंपारण सत्याग्रह महोत्सव का विधिवत उद्घाटन रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार, विधायक मनोज कुमार यादव, विधायक श्याम बाबू यादव, विधायक सुनील मणी तिवारी, डिप्टी मेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद ,पूर्व विधायक सचिन प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में संसद राधामोहन सिह ने कहा कि लोमराज सिंह के योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। लोमराज सिंह आंदोलन को आर्थिक सहयोग करते थे जिसके कारण आंदोलन दिनों दिन आगे बढ़ता रहा ।स्वागत भाषण सदर एसडीओ श्वेता भारती ने किया। उक्त अवसर पर वक्ताओं अपने संबोधन में कहा कि लोमराज जी के कारण ही चंपारण सत्याग्रह आगे बढ़ा। महात्मा गांधी 16 अप्रैल को यहां आ रहे थे और यहां के किसानों पर अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ सत्याग्रह के सिलसिले में हीआ रहे थे कि बीच रास्ते चंद्रहीय में उन्हें अंग्रेजों ने रोक दिया और उन पर धारा 144 लगाकर उन्हें वापस मोतिहारी भेज दिया, यही से चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत होती है और इतिहास के पन्नों में लोमराज सिंह का नाम अंकित हुआ। आज जसौली पट्टी गांव एक तरह से स्वतंत्रता संग्राम के नाम पर तीर्थ स्थल बन चुका है और यहां लोमराज सिंह ने जिस तरह का देश बनाने की परिकल्पना की थी आज उस तरह का देश हमें बनाना है। पूर्व विधायक सचिनदर सिंह ,विधायक प्रमोद कुमार ,जिला अनुमंडल पदाधिकारी स्वेता सुनील भारती,विधायक सुनीलमणी तिवारी, डॉक्टर लाल बाबू आदि ने संबोधित किया।समारोह परिसर में विभिन्न संस्थाओं का स्टाल लगा हुआ था। कला संस्कृति व युवा विभाग के तत्वाधान में आयोजित चंपारण सत्याग्रह महोत्सव का शुभारंभ जन सहयोग के द्वारा ग्रामीण विनय कुमार गांधीवादी ने आरंभ किया था। अब इस कार्यक्रम को बिहार सरकार ने अपने अधीन ले लिया है। आरंभ में विनय कुमार ने काफी मशक्कत और मेहनत कर यह चंपारण सत्याग्रह महोत्सव का आयोजन आरंभ किया था । कार्यक्रम के दूसरे दिन रंगारंग कई संस्कृति का आयोजन भी हुए और चंपारण सत्याग्रह पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम के समापन के दिन सोमवार को भाषण प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया गया । तीसरे दिन के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों को सम्मानित करने का था। उक्त अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी श्री किशोर पांडे,अशोक वर्मा,राजकिशोर प्रसाद एवं अन्य ने संबोधित किया। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संस्था के संयोजक राजकुमारी गुप्ता,अशोक वर्मा,शशिकला,किशोर पाण्डेय, राजकिशोर प्रसाद , चंचल कुमार,के अलावा अन्य एक दर्जन उत्तराधिकारी सम्मानित किये गये। सभी को जिला सदर अनुमंडल पदाधिकारी स्वेता भारती ने शाल ओढाकर तथा मोमेंटो और चंपा का पौधा देकर के सम्मानित किया । शायर गुलरेज शहजादा एवं अन्य कवि शायरो मे गुरलेज शहजादा ,प्रो, शिक्षक मुन्ना कुमार के अलावा अन्य थे।
