सशक्त होती महिलाये अपनी दिशा स्वंय तय करे : शशिकला
मोतिहारी, अशोक वर्मा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा आजाद नगर शिव मंदिर के पास हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।समारोह की मुख्य अतिथि शशिकला कुमारी पूर्व प्राचार्य जिला स्कूल एवं एम जे गर्ल्स हाई स्कूल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बहने दिनोदिन आज पुरुषों से भी हर क्षेत्र में आगे निकलती जा रही है। बहनों को अपनी दिशा और मंजिल खुद तय करनी होगी।उन्होने बहनों को सशक्त बनने की प्रेरणा दी।कहा कि आज बेटियों को अच्छा माहौल मिला है खुला आकाश मिला है तो हम अपने बेटियों को पढ़ावे और आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमिला कुमारी ने कहा कि नई तो पहले से ही सशक्त रही है लेकिन बीच में नारी को दबाने का प्रयास किया गया परंतु आज खुलापन के दौर में मिले अवसर को गंवाना नही है।स्वागत भाषण मे रीरा सिन्हा ने कहा कि आज हमारी बेतिया सेना मे जाकर देश की सुरक्षित रखने मे अपना योगदान दे रही है लेकिन अपनी मूल संस्कृति ममता करूणा और दया आदि को नही छोडना है। धीरा गुप्ता ने महिला जागरण गीत एवं होली गीत सुनाया। उस अवसर पर पुतूल रानी ने बहनों को योग से परिचय कराया ।बहन किरण जिला महिला प्रभारी ने 28 मांग वाली ज्ञापन बहनों को पढ़कर सुनाया जिसमें प्रमुख मांगे थी कि महिला उत्पीड़न हिंसा हत्या बलात्कार पर यथाशीघ्र रोक लगे , बिन फेरे लगाए व्यस्क महिला पुरुष को साथ-साथ रहने का जो कानून है उस कानून को अविलंब समाप्त किया जाए , योग शिक्षा पाठक्रम यथाशीघ्र लागू हो, सभी शिक्षण संस्थान मे वैदिक शिक्षा लागू हो, महिला आरक्षण मूल रूप में पारित हो, महिलाओं को हर क्षेत्र में 70% आरक्षण हो। कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया जिसमें प्रमुख बहने थी योग शिक्षिका ,उषा कुमारी,रेणु प्रसाद,नीता श्रीवास्तव महामंत्री पतंजलि,पूर्णिमा श्रीवास्तव, अनीता सिह,सुलोचना श्रीवास्तव, मनीषा प्रसाद आर्य, शकुंतला शर्मा,शोभा देवी,नीना श्रीवास्तव, उषा चौरसिया,अंजू देवी,मधु कुमारी,मोहित दास,धीरा गुप्ता, प्रियंका राजवंशी,, प्रमिला कुमारी सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका एवं महिला प्रखंड प्रभारी पतंजलि, आशा सिंह , नीति कुमार,संगीता रानी , रंजन आदि ।कार्यक्रम के अंत मे सभी ने एक दुसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाये दी।
