- एमपीए अंतरा विषय पर एमओ, सीएचओ और बीसीएम का हुआ एकदिवसीय प्रशिक्षण
- पहला इंजेक्शन डॉक्टर या सीएचओ की देखरेख में प्रशिक्षित स्टाफ नर्स से ही लगवाएं
बेतिया। एमपीए अंतरा विषय पर एमओ, सीएचओ और बीसीएम का एकदिवसीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण एसीएमओ डॉ रमेश चंद्र की अध्यक्षता में हुआ। इसमें प्रत्येक ब्लॉक से एक आयुष एमओ, सीएचओ और बीसीएम को प्रशिक्षित किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि “अंतरा” पर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षित होना आवश्यक है। इसके लिए आयुष डॉक्टर, सीएचओ को इसके डोज, काउंसलिंग एवं रखरखाव से संबंधित सभी तरह की जानकारियां होनी चाहिए।
डीसीएम राजेश कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन के सभी साधनों की उपयुक्त जानकारी हेल्थ प्रोवाइडर को रहना बहुत आवश्यक है। यह मेथड जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के साथ एचएससी लेवल तक नि:शुल्क उपलब्ध है। सभी आशा, एएनएम और सीएचओ के साथ सभी प्रकार के हेल्थ प्रोवाइडर के द्वारा लगातार समुदाय में जागरूकता फैलाया जा रहा है। आशा के द्वारा एलिजिबल कपल का लाईन लिस्टिंग किया जा रहा है जिससे समुदाय के हर वर्ग को परिवार नियोजन के उचित साधन तक पहुंचने में आसानी हो। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन में पुरुष की सहभागिता बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज के परिदृश्य में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने में मुख्य रूप से महिलाओं की भागीदारी है। लेकिन आधी आबादी को परिवार नियोजन के साधनों से दूर रखकर हम इसके उद्देश्य को की पूर्ति नहीं कर सकते। अतः काउंसलिंग के दौरान खास तौर पर पुरुष की सहभागिता को सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक है।
“बास्केट ऑफ च्वायस” समुदाय तक उपलब्ध कराया जाना जरुरी:
परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए “बास्केट ऑफ च्वायस” समुदाय तक उपलब्ध कराया जा रहा है। हर योग्य दंपति तक इसकी पहुंच होना अति आवश्यक है। पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि जिले में अभी 343 ऐसे हेल्थ फैसिलिटी है, जहां पर अंतरा की सेवा में कमी पाई गई है। इसके सुदृढीकरण के लिए विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। प्रत्येक एचएससी में 6 अंतरा ईएलए के अनुसार दिया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति एवं पीएसआई इंडिया इसके लिए लगातार प्रयासरत है। इस महीने अंतरा लगाने वाले स्वास्थ्य सुविधा की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यह एक सकारात्मक कदम है। प्रत्येक स्वास्थ्य सुविधा में अंतरा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिसकी सेवा नि:शुल्क उपलब्ध है एवं इसके लिए ₹100 डीबीटी के माध्यम से दिया जा रहा है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ रमेश चंद्र, डीसीएम राजेश कुमार एवं पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
