- वर्ष 2024 में 45 पुरुष की हुई नसबन्दी एवं 13 हजार 640 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
- जागरूकता हेतु स्वास्थ्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों का लिया जाएगा सहयोग : सीएस डॉ विजय कुमार
बेतिया। जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत 10 मार्च से 16 मार्च, 2025 तक “दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह” एवं 17 मार्च से 29 मार्च, 2025 तक “परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जिले के सीएस डॉ विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में 45 पुरुष की हुई नसबन्दी एवं 13 हजार 640 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण हुआ है। स्थानीय सांसद, विधायक, पंचायती राज संस्था के सदस्य, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य कर्मी एवं सिविल सोसायटी के सदस्यों से उक्त अवधि के दौरान विभिन्न गतिविधियों में सहयोग लिया जायगा। वहीं प्रचार-प्रसार हेतु प्रिंट, डिजिटल प्लेटफॉर्म एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों का उपयोग करते हुए सहयोग लिया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा उपलब्ध कराये गये फ्लेक्स बैनर के माध्यम से सभी स्वास्थ्य संस्थान एवं जन समुदाय में इसका प्रचार किया जाएगा। वहीं अभियान/पखवाड़ा में ई-रिक्शा का संचालन कराया जाएगा।
पखवाड़ा के दौरान सास-बहू-बेटी सम्मेलन का होगा आयोजन:
डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि आरोग्य दिवस पर वर्ष में एक बार एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर पखवाड़ा/अभियान के दौरान सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिन केन्द्रों पर पूर्व में सास बहु बेटी सम्मेलन का आयोजन नहीं हुआ हो तो वैसे केन्द्रों पर माह मार्च 2025 में सास बहु बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जाना आवश्यक है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिले के आशा समन्वयक राजेश कुमार ने बताया कि इस दौरान महिलाओं को कापर टी लगाया जाएगा। इस दौरान अंतरा, गर्भनिरोधक गोलियां, माला एन, कंडोम के बारे में आशा, एएनएम द्वारा जागरूक करते हुए समझाकर उपलब्ध कराया जाएगा।
नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपये दिए जाएंगे:
डीसीएम ने बताया कि सरकारी अस्पताल में निशुल्क सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। साथ ही आर्थिक सहायता भी दी जाती है। नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपये एवं महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपये की प्रोत्साहन की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती है
मौके पर सीएस डॉ विजय कुमार, डीसीएम राजेश कुमार, डॉ आरएस मुन्ना, डॉ रंजनमिश्रा, समीर दुग्गल व अन्य लोग उपस्थित थें।
