मोतिहारी। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नई दिल्ली में दिनांक 04.03.2025 एवं 05.03.2025 को देश के सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें पूर्वी चंपारण जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को व्याख्यान एवं निर्वाचन संबंधी नवाचार को साझा करने के लिए नामित किया गया है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में सर्वश्रेष्ठ चुनाव प्रबंधन के मामले में राष्ट्रपति महोदया से सम्मानित होने के बाद उनके द्वारा लोक सभा चुनाव में किए गए नवाचार, आईटी प्रयोग एवं वित्तीय अनुशासन का पालन करने हेतु अनुभव साझा करने के लिए भारत के माननीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के सम्मेलन में नामित किया गया है।
मुख्य सचिव बिहार के अनुमोदन के पश्चात श्री सौरभ जोरवाल को भाग लेने हेतु पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा जारी किया गया है। पूर्वी चंपारण जिला के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा इस पर हर्ष प्रकट किया गया है।
यह सम्मेलन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तैयारी के क्रम में देखा जा रहा है।
