पूर्णिया/ बिहार से संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट!
- पार्थिक शरीर पूर्णिया पहुंचते ही परिजनों एवं शुभचिंतकों में मचा कोहराम परिजन विलख -विलख रो रहे हैं आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है
- सांसद पप्पू यादव दुर्गा यादव के आवास पर पहुंचकर डॉक्टर सोनी यादव के पार्थिक शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
- गमगीन परिवार को धर्य बधाया दुख के घड़ी में खड़े होने का आश्वासन भी दिया
- सांसद पप्पू यादव ने कहा की डॉक्टर सोनी यादव की असमय मृत्यु ने सभी को झकझोर दिया।
पूर्णिया /बिहार! पूर्णिया के चर्चित सांसद पप्पू यादव के रिश्तेदार की सड़क दुर्घटना में विगत गुरुवार की देर रात उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर कि विरनो थाना क्षेत्र में महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार वाराणसी गोरखपुर फोर लेन हाईवे पर खरी टेलर से टकरा गई थी।
इस भीषण हादसे में सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉक्टर सोनी यादव/ गायत्री देवी दीपक झा/ बल्लू की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई थी। कंपाउंड विपिन शाह गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।
पार्थिव शरीर के पूर्णिया आवास पहुंचते ही परिजनों एवं शुभचिंतकों में कोहराम मच गया आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है पूरा इलाका गम में डूबा हुआ है।
सांसद पप्पू यादव हासदा स्थित अपने चचेरी बहनोई दुर्गा यादव के आवास पर पहुंचकर चचेरी भांजी डॉक्टर सोनी यादव के पार्थिक शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दुख के घड़ी में खड़े होने का आश्वासन दिया।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि डॉक्टर सोनी यादव की असमय मृत्यु ने सभी को झकझोर दिया है। उनकी स्मृति हमेशा याद रखेंगे उनके सपने को आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
परिवार एवं दोस्तों से अनुरोध किया कि इस दुख के घरी में एक दूसरे को साथ दे।
डॉक्टर सोनी यादव की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना थी।
