अशोक वर्मा
अरेराज : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित 89 वा त्रिमूर्ति शिव जयंती समारोह का उद्घाटन विधायक सुनीलमणि तिवारी,बीके मीना,नगर परिषद अध्यक्ष अमीतेश पाण्डेय,डॉक्टर आलोक,रविशंकर पाण्डेय, बीके विभा, बीके अशोक वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथि गणो ने शिवलिंग पर माल्यार्पण किया तथा केक काटकर जयंती मनाया।उक्त अवसर पर मुख्य वक्ता बीके मीना ने शिवरात्री के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने अंदर के तमाम दुर्गुणो को शिव बाबा पर अर्पण करने का त्योहार है शिव जयंति।उन्होने पूजा विधि पर कहा कि तीन बेलपत्र माना ब्रह्मा विष्णु और महेश है,अक और धतूरा आदि चढाना माना अपने अंदर के तमाम दुर्गुणो का अर्पण करना है,विधायक श्री तिवारी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा सहनशीलता,धैर्यता, दया आदि का पाठ प्रतिदिन पढाया जाता है।बीके अशोक वर्मा ने कहा कि जब दुनिया मे पापाचार अत्याचार बढ जाता है तब शिव बाबा का अवतरण भारत की भूमि पर होता है।शिव बाबा विगत 89 वर्ष से मूल्यो को पुनर्स्थापित करने का कार्य कर रहे है।कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके करूणा ने किया। सभी अतिथियो का स्वागत बीके वीभा ,बीके करूणा,रेखा ने तिलक लगाकर और पुष्प गुच्छ देकर किया।संबोधित करने वालो मे विश्वनाथ , राकेश,योगी गिरी,राजेंद्र गिरी,शिव प्रसाद आदि थे।परिधी और राखी ने बडा ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।उपस्थित रहने वालो मेबीके अभिमन्यू, बीके शिवपूजन, विनोद,सुमीत्रा आदि थे।कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथिगणो को बीके मीणा ने ईश्वरीय सौगात भेट किया।
