फाइलेरिया के खात्मे की ओर एक और कदम: दवा के हल्के असर को गलतफहमी में न लें

Live News 24x7
3 Min Read
  • सर्वजन दवा का महत्व बताते हुए जागरूक कर खिलाई जा रहीं हैं दवा 
  • हाथी पाँव से बचने के लिए जरुरी हैं दवा का सेवन – डॉ शर्मा 
मोतिहारी। जिले के डीभीबीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने कहा हाथी पाँव से बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाई जा रहीं है। लगभग 72 लाख की आबादी वाला यह जिला है, 16 हजार लोगों का नाईट ब्लड सर्वें के दौरान जाँच की गईं थी जिसमें 300 से अधिक फाईलेरिया के नए केस आए हैं जो यह बताता हैं की जिले में फाइलेरिया का घनत्व काफ़ी हैं। इसलिए सभी प्रखंडो में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम 10 फ़रवरी से चलाया जा रहा हैं जो 27 फ़रवरी तक चलेगा। हाथी पाँव से बचने के लिए दवा का सेवन बहुत जरुरी है इसलिए सर्वजन दवा के महत्व बताते हुए आशा, आशा फैसलीटेटर व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जनसमुदाय को जागरूक करते हुए दवा खिलाई जा रहीं है। डॉ शर्मा ने कहा की फाइलेरिया के खात्मे की ओर एक और कदम है, दवा के हल्के असर को गलतफहमी में न लें, उन्होंने कहा की जिला स्तर पर लगातार दवा सेवन कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही हैं। वहीं प्रतिदिन के रिपोर्ट को ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आने पर घबराए नहीं यह फाइलेरिया परजीवी के मरने का ही संकेत है।
खाली पेट न करें दवा का सेवन:
पिरामल के डीएल मुकेश कुमार ने बताया कि फाईलेरिया रोधी दवाएं गुणवत्ता एवं प्रभाव स्तर पर पूर्णतया सुरक्षित है। जिन बच्चों में दवा सेवन के बाद उल्टी, चक्कर एवं सिर दर्द जैसी शिकायत आयी है, उनके क्षेत्र में फाइलेरिया परजीवी का संक्रमण होने की पुष्टि होती है। इसे आसान शब्दों में समझें तो यह है कि दवा सेवन के बाद अगर किसी तरह की शारीरिक शिकायत होती है तो यह स्पष्ट होता है कि शरीर में पहले से फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे। दवा सेवन से परजीवी मरते हैं, जिसके कारण उल्टी, चक्कर या सिर दर्द जैसे छोटी-मोटी शिकायत हो सकती है। एक महत्वपूर्ण बात हमेशा याद रखें कि दवा का सेवन कभी भी खाली पेट नहीं करें।
किसी भी तरह की दिक्कत में जाएं नजदीकी सरकारी अस्पताल:
सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत अगर किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो बेझिझक नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं। स्वास्थ्य विभाग आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमेशा तत्पर है। गाँव से लेकर जिला स्तर पर स्वाथ्य कर्मी किसी भी तरह की समस्या से आपको बचाने के लिए तैयार हैं। आइये एक बार फ़िर एक जुट होकर दवा सेवन का संकल्प लें और फाइलेरिया को दूर भगाएं।
65
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *