अशोक वर्मा
मोतिहारी : रविदास यूवा मंच के तत्वाधान में हेनरी बाजार चौक स्थित गुरु रविदास भवन में सामाजिक समता का संदेश देने वाले महान संत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का जयंती समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।समारीह की अध्यक्षता रविदास यूवा मंच के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद कुमार प्रभाकर अधिवक्ता ने किया तथा मंच संचालन मनोज कुमार अकेला एवं राजन कुमार निराला ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर हरसिद्धि के पूर्व विधायक भाई राजेंद्र राम ने कहा कि संत रविदास जी दुनिया के परम ज्ञानी और महान समाज सुधारक थे। इस अवसर पर महेंद्र रवि नंदलाल राम ,राम जन्म राम, पूर्व न्यायाधीश सत्यनारायण राम, पूर्व मुखिया सजावल राम पूर्व जिला पार्षद मुख लाल राम ,कर्मचारी संघ के सचिव प्रेमचंद राम, डॉ मंजर नसीम ,डॉक्टर डी नारायण ,भीम कुमार, कपिल देव राम, रामप्रीत राम, ओमप्रकाश अंबेडकर, उपमेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद आदि अनेक लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज कुमार अकेला ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता और सामाजिक एकता के प्रति के प्रतीक थे । रविदास यूवा मंच के तत्वाधान में गुरु रविदास जी का एक शोभायात्रा भी निकल गई जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रविदास भवन में आकर सभा में तब्दील हो गई ।
