- प्रत्येक प्रखंड में आशा कार्यकर्ताओं का हो चुका है सफल प्रशिक्षण
- गर्भवती माताओं तक पहुंचेगी जानकारी का रिर्काडेड संदेश
वैशाली। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और गर्भवती माताओं और बच्चों की उचित देखभाल के लिए जिले में दो मोबाइल आधारित निशुल्क सेवा शुरू की गयी है। किलकारी और मोबाइल एकेडमी नाम की यह मोबाइल आधारित निशुल्क सेवा का प्रशिक्षण भी जिले की आशा कार्यकर्ताओं को दे दिया गया है। राज्य में प्रथम स्थान पर मोबाइल एकेडमी का कोर्स आशा कार्यकर्ताओं के किए जाने पर बुधवार को सदर अस्पताल के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यशाला के पारंपरिक शुरुआत के बाद सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने सभी प्रखंड के बीसीएम तथा बीएम एंड एनई को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
क्या है किलकारी और मोबाइल एकेडमी:
किलकारी और मोबाइल एकेडमी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दो महत्वपूर्ण निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल इंडिया के तहत शुरू किया गया है। इसमें किलकारी के तहत गर्भवती महिलाओं और एक साल तक के बच्चों की मां को गर्भावस्था के दौरान व बच्चे की देखभाल से जुड़ी जानकारियों उनके फोन पर देती हैं। वहीं मोबाइल एकेडमी एक निशुल्क कोर्स है,जिसमें गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म उपरांत दो साल तक की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। यह कोर्स आशा को उनके दैनिक कार्यों को कुशलता पूर्वक करने में सहायक है।
