- प्रथम चरण में जिले के 09 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की 540 बालिकाओं को दिया जायेगा टीका
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैठक सम्पन्न
- एचपीभी टीकाकरण को जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का निर्देश
बेतिया। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के क्रियान्वयन को लेकर आज जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में सिविल सर्जन, डॉ विजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर योजना के तहत 09 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की बालिकाओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीभी) का टीका दिया जाना है। इस टीका से महिलाओं में होने वाली सर्वाईकल कैंसर बीमारी से बचाव होता है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिले को 540 एचपीभी टीका उपलब्ध कराया गया है। सरकारी विद्यालय की बच्चियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका दिया जाना है। टीकाकरण का कार्य 11 फरवरी को पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक स्थानीय जीएमसीएच के आरआई कॉर्नर में सम्पन्न किया जाना है।
जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना सरकार की अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसका शत-प्रतिशत ससमय क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए एचपीभी टीकाकरण को जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय एवं बालिकाओं की सूची अविलंब स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दें ताकि निर्धारित तिथि को सफलतापूर्वक टीकाकरण का कार्य सम्पन्न हो सके।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही टीकाकरण का कार्य कराएं। टीकाकरण हेतु सूचिबद्ध बालिकाओं की संबंधित पोर्टल पर एंट्री कराने के उपरांत ही बालिकाओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एचपीभी टीकाकरण के प्रति जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
इस बैठक में सिविल सर्जन, डॉ विजय कुमार, एसीएमओ, डॉ रमेश चन्द्र, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी, डॉ नवल किशोर प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे।
