अशोक वर्मा
मोतिहारी : जमाबंदी वाले एक लाख एकड किसानो के जमीन को विधेयक पास कर सरकार द्वारा उसपर मालिकाना अधिकार समाप्त करने के खिलाफ किसानो का आदोलन अब ज्वाला स्वरूप मे होता हुआ ।वैसे तो सुभाष सिह के नेतृत्व मे 2015 से आदोलन चल रहा था लेकिन नवंबर माह मे विधेयक पास होने से खिलाफ अब आवाज दिनोदिन बुलंद होता जा रहा है।जिले के सभी प्रखंडो मे किसान सम्मेलन हो रहा है ।किसानो का कहना है कि मर जायेगे लेकिन जमीन पर सरकारी दखल नही होने देगे।नगर के महावीर मंदिर प्रांगण मे सुभाष कुशवाहा की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को दिया गया।प्रस्ताव मे मुख्य रूप से किसान विरोधी अध्यादेश वापस लिया जाय ,किसानो के मालिकपना हक बरकरार हो,जमीन खरीद बिक्री पर लगी रोक प्रशासन उठावा,रसीद कटाने का आदेश निर्गत किया जाय,12 वर्षो से काबिज किसानो को नही उजाडा जाय आदि था।बैठक मेकओवर अहमद,रवीन्द्र सिह,नारायण प्रसाद,यादव लाल,संजीव वर्मा, हरिलाल सिह कुशवाहा,बंशीधर,हरिशंकर आदि थे।
