एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए दो एचडब्लूसी का हुआ मूल्यांकन

Live News 24x7
3 Min Read
  • पूर्वी कारगाहिया, चन्द्रहा रूपवलिया व बगहा 01 का हुआ राज्यस्तरीय मूल्यांकन
  • एचडब्लूसी में लोगों को स्वास्थ्य जाँच के साथ मिलती है 121 प्रकार की दवाएं 
  • 70 प्रतिशत अंक के साथ क़्वालिफाई होने पर मिलेगा एनक्यूएएस प्रमाण पत्र 
बेतिया : राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण के लिए दो सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पूर्वी कारगाहिया का मूल्यांकन किया। जिले के डीसीक्यूए डॉ आलोक कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले में लगातार बेहतर कार्य करने वाले एचडब्लूसी का मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज शालिनी सिन्हा एवं पिरामल की डॉ प्रियंका द्वारा बेतिया के कारगाहिया का आंतरिक मूल्यांकन किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को चन्द्रहा रूपवलिया और बगहा 01 के एचडब्लूसी का मूल्यांकन किया गया। टीम द्वारा जिले के दोनों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गर्भवती महिलाओं, शिशु, बुजुर्गों व आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। राज्य टीम ने बताया कि क़्वालिफाई होने के बाद एचडब्लूसी को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। मूल्यांकन के दौरान टीम ने अलग अलग कमरों में मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था का गहनता से मूल्यांकन किया। टीम ने सीएचओ अनिल रेगर से मरीजों की उपस्थिति पंजी, दवाओं के स्टॉक, इमरजेंसी, एनसीडी जाँच, बीपी, शुगर, वजन के जाँच के तरीकों की जाँच की और हेल्थ एंड वेलनेस सेन्ट्ऱ पर उपस्थित महिलाओं और बच्चों का फीड बैक लिया।
उपलब्ध हैं 121 तरह की दवाएं:
सीएचओ ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 121 तरह की दवाएं और 14 प्रकार की जाँच की सुविधा उपलब्ध है। सीएचओ द्वारा स्वास्थ्य जाँच के साथ ही योगा व कई प्रकार के एक्टिविटी कराए जाते हैं। लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया जाता है। टीबी व गंभीर बीमारी के लक्षण होने पर बड़े अस्पताल में रेफर किया जाता है। इससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है। मूल्यांकन में 70% से ऊपर स्कोर मिलने पर ही सर्टिफिकेशन मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का 8 मानकों पर मूल्यांकन होता है और इसमें खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही प्रमाण पत्र मिलता है।
इस मौके पर राज्य स्तरीय टीम में पिरामल की शालिनी सिन्हा और डॉ प्रियंका सहित जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया से डीसीक्यूए डॉ. आलोक कुमार, पिरामल के जिला प्रतिनिधि राजेश झा, सीएचओ जीतेन्द्र कुमार, अनिल रेगर, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
58
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *