सामाजिक संगठन नें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैलेंडर विमोचन 2025 कार्यक्रम आयोजित

Live News 24x7
3 Min Read
बलिया। भृगु आश्रम मे कैप कार्यालय पर आल इण्डिया महापद्मनन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एशोसिएसन उप्र  जनपद ईकाई बलिया सामाजिक संगठन नें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैलेंडर विमोचन 2025 कार्यक्रम आयोजित कर, कैलेंडर विमोचन किया!कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय उदय नारायण “नंद” जी ने नववर्ष की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि  “संगठन की नीतियों  को घर-घर तक पहुंचाने के लिए वार्षिक कैलेंडर एक माध्यम है। चूंकि नंदवंशीय समाज विकास की मुख्यधारा से अभी भी काफी दूर है, जिसे विचारधारात्मक रूप से सशक्त बनाते हुए मुख्यधारा से जोडा जा सकता है। जिसके लिए संगठन दृढ़संकल्पित है। उन्होंने पूर्व
शिक्षा निदेशक सेवानिवृत्त गुलाबचंद ठाकुर जी और सहायक शिक्षक नागालैंड मनोज कुमार ठाकुर नंदवंशी द्वारा संगठन को आजीवन आर्थिक सहयोग देने की घोषणा को पे बैक टू सोसाइटी का अनुपम उदाहरण बताया। साथ ही आजमगढ मण्डलाध्यक्ष मा. एल बी शर्मा जी ने कैलेंडर विमोचन को लेकर जिलाकार्यकारिणी के पूरी टीम को खूब सराहा।और प्रान्तीय अधिवेशन में जिले की उपस्थिति व महिलाओ की भागीदारी को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि “कैलेंडर पूरे वर्ष रहता है तो हम लोग पूरे वर्ष अपने महापुरूषों को नमन करते हुए संगठन की नीतियों का अनुसरण कर सकेगें, इस बात को याद दिलाता है।”विधि परामर्शी मा. निर्मल ठाकुर नंद जी ने कैलेंडर विमोचन को जिला सचिव डा सुनील कुमार ठाकुर नंद जी की दूरदर्शिता का परिणाम होना बताया तो जिला संगठन सचिव मा. चंद्रहास जी ने कैलेंडर को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित किया। प्रोफेसर विरेन्द्र ठाकुर नंद जी ने कैलेंडर को देखकर हर्ष व्यक्त करते हुए नव वर्ष की शुभकामना के साथ कैलेंडर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला! जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ की श्रीलता देवी ने कैलेंडर विमोचन को संगठन का बहुत ही सराहनीय कदम बताया ।कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव माननीय सुनील कुमार ठाकुर नंद जी ने तथा अध्यक्षता जिला संरक्षक मा नित्यानंद ठाकुर जी ने किया। कार्यक्रम में संगठन की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का नववर्ष पर संकल्प भी लिया गया।इस अवसर पर सर्व श्री शंकर जी ठाकुर, भृगुनाथ ठाकुर, रामजन्म ठाकुर, चंदन ठाकुर, अशोक कुमार नंद, निर्मल ठाकुर, चन्द्रहास, सुनील ठाकुर,  श्रीलता देवी नंदा, अनीता देवी नंदा, श्रेया नंदा, रिया नंदा, रितु नंदा सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।
63
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *