जाकिर हुसैन सामाजिक कार्यकर्ता मदद टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक ने किया बच्चों में वितरण

Live News 24x7
2 Min Read
बलिया। ज्ञान कि देवी मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जनसमारोह के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक जाकिर हुसैन के द्वारा शहर विजयपुर  जिला बलिया उत्तर प्रदेश  में बच्चों के बीच अनोखे अंदाज में सरस्वती पूजा पंडाल में सैकड़ो बच्चों को वितरण किया   गयाकॉपीपाठ्य पुस्तक कलम और जलपान कराया गया बच्चों के मुख पर मुस्कान देखनेको मिला  बच्चों का चेहरा खिल उठा जाकिर हुसैन ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य गरीब किसान मजदूर सबके बच्चे शिक्षित हो तब मेरा देश महान होगा यही बच्चे देश के भविष्य है शिक्षा बच्चों का वह गहना हैजो शिक्षा कोई चुरा नहीं सकता शिक्षा कोई छीन नहीं सकता शिक्षा भूल नहीं सकता यह बच्चेदेश में नया  इतिहास लिखेंगे एवंसंविधान लिखेंगे और संविधान का मान सम्मान बढ़ाएंगे हुसैन ने उत्तर प्रदेश सरकार से व केंद्र का सरकार से मांग किया कि जितने भी स्कूल है सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक सम्मान होनिशुल्क शिक्षा मिले गरीब मजदूरों को प्राइवेट एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल मे किताब कॉपी जूता चप्पल मोजा ड्रेस फूलरेटमे बेचा जा रहा है है मनमानी फीस भी वसूला जा रहा है हुसैन नेसरकार से  मांग किया कि फीस की बढ़ोतरी न हो वह स्कूल में पुस्तक बिक्री ना हो स्कूल प्राइवेट जितनी है वह एक रोजगार बन चुका है सरकार इसको तत्काल बंद कराये तब जाकर अभिभावक गण को सुविधा मिल सकता है इसकी जांच कराई जाए वह लिस्ट स्कूल का जांच की जाए उसमें एक ही दुकान से किताब खरीदने की मांग किया जा रहा है सरकार से मैं यह भी मांग कर रहा हूं बच्चों के शिक्षा के बाद उसको कहीं काम व जाब दिया जाए सरकारी नौकरी दिया जाए  तब जाकर हमारा देश दिन दुगुना तरक्की करेगाकार्यक्रम में शामिल रहे कांग्रेस नेता राशिद कमाल रितेश चौहान रणजीत चौहान मनजीत राजबली चौहान धीरज कुमार चौहान उपस्थित रहे
69
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *