बिहार का पहला मेटर्नल न्यू बोर्न केयर यूनिट का हुआ उद्घाटन

Live News 24x7
3 Min Read
  • सदर अस्पताल के एमसीएच भवन में रोग ग्रस्त बच्चे के साथ अब माँ को भी मिलेगी साथ रहने की सुविधा 
  • डीएम ने किया उद्घाटन मौके पर बीएमजीएफ एवं यूनिसेफ़ की नेशनल टीम रहीं मौजूद 
मोतिहारी : जिले के सदर अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच भवन में गुरुवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने O3 बेड के मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू वार्ड) का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर बीएमजीएफ एवं यूनिसेफ़ की नेशनल टीम मौजूद थीं। मौके पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिँह, एसएनसीयु के नोडल डॉ अमृतांशु, व अन्य चिकित्सकों ने डीएम को मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई। मौके पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा की प्रसूताओं और उनके नवजात की बेहतर देखभाल के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में बिहार का मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट तैयार है अब एमएनसीयू वार्डों में
रोग ग्रस्त बच्चे के साथ ही उनकी माताओं को भी साथ रखा जाएगा जिससे नवजात रोग ग्रस्त बच्चे का तीव्र गति से रिकवरी हो पाएगा।उन्होंने एसएनसीयु वार्ड का भी निरिक्षण किया व स्वास्थ्य कर्मियों से इलाज व्यवस्था का जायजा लिया।
माँ के साथ रहने वाले रोगग्रस्त बच्चों की तीव्र होती है रिकवरी:
डब्लूएचओ के रिसर्च के अनुसार माँ के साथ रहने वाले रोगग्रस्त बच्चों की 40 प्रतिशत तीव्र रिकवरी होती है। वहीं नवजात बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी पाई जाती है। मौके पर सीएस डॉ विनोद कुमार सिँह ने कहा की अब नवजात शिशुओं के साथ उनके माताओं को भोजन के साथ अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहय्या कराई जाएगी, पूर्व से ही सदर अस्पताल मोतिहारी में एसएनसीयू वार्ड में 16 बेड की सुविधा दी जा रहीं है जिसमें बच्चे के कई गंभीर रोग का इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है।वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल दुबे एवं डॉ अमृतांशु ने बताया की वार्डों में प्रसूता महिलाओं और उनके बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए इमरजेंसी में भी चिकित्सकों की निगरानी रहेगी। यहां प्रशिक्षित स्वास्थकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इस यूनिट में असमय जन्म, कम वजन, हाईपोथरमिया, सांस रोग, के बच्चों को जरूरत के अनुसार उपचार मुहैया कराया जाएगा
मौके पर सीएस, डीएस, डीपीएम, बीएमजीएफ, यूनिसेफ की नेशनल टीम, डीसीएम, स्वास्थ्य प्रबंधक, पीरामल, सिफार, व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।
40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *