गया ।बेलागंज विधानसभा के चाकंद प्रखंड बाऊली के मैदान में बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया अपने संबोधन में नेता ने आव्हान किया की हमलोगों आपस में बटना नहीं हैं किसी के बहकावे में नहीं आना हैं और आने वाले 2025 में दवाई, करवाई , सिंचाई की सरकार बनानी हैं ये चुनाव उप चुनाव नहीं है ब्लकि 2025 का सेमीफाइनल है इस साथ उन्होंने अपील किया की एक मत होकर राजद समर्पित उम्मीदवार विश्वनाथ यादव को भारी मतों से विजय विजय बनाने की अपील किए हैं. इस सभा का अध्यक्षता मैं बतौर जिला अध्यक्ष मो. मुर्शिद आलम उर्फ निजाम भाई ने किया है इस सभा का संचालन प्रधान महासचिव जुगनू यादव, जी ने किया इस सभा में जहानाबाद सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव , पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी साहब, राज्यसभा सांसद संजय यादव , वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी , ओसामा साहब, रफीगंज विधायक निहाल साहब, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत , गुरुआ विधायक विनय यादव, पूर्व विधायक, विनोद कुमार यदुबिंदु , पूर्व विधायक शिववचन यादव जी , बेलागंज प्रत्याशी विश्वनाथ यादव , महानगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव , पूर्व जिला अध्यक्ष मो. आशिर सहाब, चांद अंसारी, विनय कुशवाहा, के अलावा हज़ारों कार्यकर्ता और चाकंद महान जनता शामिल हुईं है।
