संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु ‘होम डिलीवरी मुक्त पंचायत’ बनाने का हो रहा है सकारात्मक प्रयास

Live News 24x7
3 Min Read
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किया जा रहा है जागरूक 
  • डिलीवरी हेतु एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है 
मोतिहारी : जिले मे संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु ‘होम डिलीवरी मुक्त पंचायत’ एचडीएमपी, डीएमपी अभियान के संबंध में कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पत्र जारी किया गया है जिसको धरातल पर लागू करने हेतु होम डिलीवरी मुक्त पंचायत बनाने हेतु सकारात्मक प्रयास जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी प्रखंडो में आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को सरकारी संस्थानों मे ही संस्थागत प्रसव कराए जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिले के सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराने के लिए सतत् प्रयासरत है। माह जनवरी से जून 2024 के आशावार प्रसव के आँकड़े के विश्लेषण के आधार पर फेनहारा प्रखण्ड के 2 पंचायतों यथा मधुबनी में 45 प्रतिशत एवं फेनहारा में 42 प्रतिशत तथा तेतरिया प्रखण्ड के 1 पंचायत यथा-पुनास में 45 प्रतिशत प्रसव घर पर हुए हैं। इसको जीरो करने के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु  मुखिया व स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम करवाया जा रहा है। इस कार्य में पीरामल फांउडेशन द्वारा सहायोग प्रदान किया जा रहा है।
होम डिलीवरी खत्म करने पर जोर:
पुनास पंचायत के वार्ड-7 में मातृ स्वास्थ्य और घर पर डिलीवरी प्रथाओं पर चर्चा के लिए (होम डिलीवरी मुक्त पंचायत) पहल के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। वर्तमान में, पंचायत में घर पर डिलीवरी दर 45% है, जबकि सर्वे में वार्ड-7 में यह दर 72% तक पाया गया, जो चिंता का विषय है। तेतरिया प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड में दो एम्बुलेंस उपलब्ध हैं और 102 पर कॉल करके डिलीवरी से सम्बन्धित सहायता प्राप्त की जा सकती है। एम्बुलेंस सेवा के लिए ड्राइवर का नंबर भी साझा किया गया, जिससे ग्रामीणों को सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। पुनास पंचायत के मुखिया ने आगामी ग्राम पंचायत विकास योजना की चर्चा में एम्बुलेंस की मांग को शामिल करने का निर्णय लिया। इसके अलावा, पीरामल स्वास्थ्य की प्रोग्राम लीडर राणा फ़िरदौस ने मुखिया को होम डिलीवरी मुक्त पंचायत और ग्राम पंचायत योजना हेतु ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम के गठन के लिए ज़िला अधिकारी द्वारा निर्गत पत्र भी साझा किया। इस बैठक ने स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और मातृ स्वास्थ्य के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।मौक़े पर मुखिया प्रभावती देवी, सतीश कुमार शाही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक  राणा फिरदौस प्रोग्राम लीडर पीरामल, अनीता देवी आशा फैसिलिटेटर, पंचायत की आशा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
69
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *