हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर मे चुनाव आयोग अच्छा काम किया है, ईवीएम मशीन पर सवाल उठाना गलत : केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

Live News 24x7
3 Min Read
गया।हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले रुझानों को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया में पत्रकारों से बातचीत में बड़ा बयान दिया है केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह समझना चाहिए कि एनडीए की सरकार डेमोक्रेटिक सरकार है। जब हम जीतते हैं तो इल्जाम लगता है कि ईवीएम खराब है। वह जीत रहे हैं तो ईवीएम ठीक है? जीतन राम मांझी ने कहा कि जनता अगर उनको बहुमत देती है तो उनका हम स्वागत करते हैं.।अब यह कहना कि संविधान खराब है, संविधान खतरे में है, यह कहना गलत है। संविधान खतरे में रहता तो वह चुनाव जीतते क्या? मेरे कहने का मतलब है कि चित भी उनकी और पट भी उनकी, यह कैसे चलेगा? यह नहीं चल सकता है।जनता का जो भी निर्णय होगा हम लोग उसे सर आंखों में रखेंगे,भारत का चुनाव आयोग बिना किसी भेदभाव के ठीक से चुनाव करा रहा है। इस चीज पर उनको विश्वास करना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के चुनावी रुझानों में पीछे होने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि वहां के लोग अगर समझते हैं कि कांग्रेस की सरकार अच्छी है तो जनता का निर्णय सही है। इसका अच्छी तरह से विश्लेषण चुनाव के बाद ही एनडीए के लोग करेंगे। इस पर कोई व्यक्तिगत विचार नहीं दे सकते हैं. हरियाणा में जेडीयू का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होने पर कहा कि हो सकता है वहां उनका कोई कार्यक्रम नहीं हुआ होगा इसलिए और चुनाव लड़ना काम है। चुनाव में हर कोई अखाड़ा में पहलवान कभी हार जाता है इसका मतलब यह नहीं है कि वह पहलवान नहीं है। दूसरी ओर बिहार सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि हमने भी समर्थन किया है। मुख्यमंत्री  ने सभी मोर्चे पर अच्छा काम किया है लेकिन भूमि सुधार का काम ठीक नहीं है।सतर फीसद जमीन पर कब्जा आरजेडी के लोगों का है। यह  बातें हमने विधानसभा में भी कहा था।इस काम को अगर ठीक ढंग से निपटा दें तो हम भी भारत रत्न की प्रशंसा करेंगे।
141
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *