- उपमेयर एवं भाजपा नेता डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद ने फौरन कार्रवाई कर जल जमाव को किया समाप्त
- नगरवासियो ने कहा इसे कहते है सेवा मे तत्परता।
अशोक वर्मा
मोतिहारी : मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम में मुख्य कार्यक्रम नल जल योजना है लेकिन मोतिहारी में यह योजना पूरी तरह फेल है कहीं पानी आपूर्ति नहीं हो रही है अगर कभी होती भी है तो वह पानी घरों में नहीं जाकर सड़कों पर ही बह जाती है ।शायद ही कोई ऐसा मोहल्ला होगा जहां नल जल योजना का पानी सड़क पर बिखरा हुआ नजर नही आता हो।ताजा घटना नगर के चांदमारी रोड स्थित दुर्गा मंदिर रोड पर भारी जल जमाव हुआ। नल जल योजना का पाइप अंदर से फट गया था जिसके कारण पानी का बहाव सड़क पर हुआ और बिना बाढ़ का बाढ़ की स्थिति बन गई। यह तो गनीमत है कि नगर निगम के उप महापौर जो भाजपा के एक वरिष्ठ नेता है, ने इसे गंभीरता से लिया और नगर निगम के कर्मचारियों को लगाकर टूटे हुए पाइप को ठीक कराया तथा जल जमाव से राहत दिलाई।इस रोड मे दुर्गा पूजा होती है दुर्गा मंदिर है और पूजा पाठ के लिए काफी लोग वहा जाते है। इसी रोड से होते हुए चंचल बाबा मठ तक लोग जाते हैं जहां पर सालों भर पूजा अर्चना का कार्यक्रम चलता रहता है। धर्म परायण डॉक्टर लाल बाबू के इस पहल पर नगर वासियो ने सराहना करते हुये कहा कि इसे कहते है सेवा मे तत्परता।