Live News 24×7 के लिए कैलाश गुप्ता।
मोतिहारी। जिलाधिकारी के आदेशानुसार छतौनी बस स्टैंड के पास मेन रोड पर बसों के अवैध पार्किंग के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जांच अभियान चलाया गया।
जिसमें सड़क के किनारे अवैध रूप से बस पार्क कर यात्रियों को चढ़ाने वाले कुल 5 बसों पर कार्रवाई करते हुए प्रति बस 7500 रूपए अर्थदंड की राशि वसूली गई ।
साथ ही बस चालकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में बस स्टैंड के बाहर बस का पड़ाव नहीं किया जाना है।
बस चालकों के द्वारा दोबारा आदेश का उल्लंघन करने पर बस का परमिट रद्द करते हुए सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित किया जाएगा।
यह अभियान नियमित रूप से जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाया जाएगा।
