- आईईसी मेटेरियल का भी किया गया वितरण
- युवाओं और महिलाओं के बीच जागरूकता लक्ष्य
मुजफ्फरपुर। एचआईवी और एड्स के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पीएचसी कुढ़नी में बुधवार को सघन अभियान चलाया गया। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीके दास ने बताया कि पूरे जिले में एचआईवी एवं एड्स से बचाव के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीएचसी में भी आशा कार्यकर्ताओं और आम जन के बीच एचआईवी और एड्स के बारे में तथ्यपरक जानकारी दी गयी। आशा कार्यकर्ताओं से कहा गया कि प्रत्येक गर्भवती की वह एचआईवी जांच सुनिश्चत कराएं, ताकि आने वाला बच्चा इस संक्रमण से सुरक्षित रह सके। वहीं अपने क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं को भी इस संक्रमण के प्रति सचेत करेंं। जिला स्थित एआरटी सेंटर में इसका निशुल्क उपचार होता है। एचआईवी और एड्स पर बेहतर समझ और सटीक जागरूकता फैले इसके लिए आईईसी मेटेरियल का भी वितरण किया गया।
69