बिहार : होटल के कमरे में युवक ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या।

4 Min Read

पटना के खगौल थाना क्षेत्र के एक होटल में सोमवार की शाम को एक युवक सुमित कुमार (25) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर खगौल पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और छानबीन में जुट गई है। मृतक के चाचा नवलेश शर्मा ने बताया कि इसी साल 7 मई को सुमित की शादी पालीगंज की सोनम कुमारी से हुई थी। शादी के 8 दिन बाद ही वह ऑर्केस्ट्रा में काम करनेवाली एक लड़की के साथ कहीं चला गया था। बिहटा थाने में सुमित की पत्नी सोनम कुमारी ने 26 मई को अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।

घटना के संबंध में होटल कर्मचारी पिंटू कुमार ने बताया कि रविवार की शाम 4 बजे के करीब युवक होटल में ठहरने के आया था। रिसेप्शन पर बताया कि मैं दिल्ली से आया हूं। घर वाले मुंडन करवाने देवघर गए हैं। इसलिए आज रात यहां रुकना है। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया।

आज सोमवार की सुबह जब चेक आउट करने के लिए होटल का कर्मचारी कमरे के पास आया और आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने होटल मालिक को इस बात की जानकारी दी। होटल मालिक ने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो देखा कि युवक मृत अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ है। उसने इस बात की सूचना खगौल थाने को दी।

घटना की सूचना पाकर पुलिस और एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस जब कमरे में पहुंची तो देखा कि एक युवक मृत अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ है। बेड पर एक पिस्टल, एक देशी कट्टा पड़ा है। बेड पर पड़े मोबाइल से पुलिस ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। मृत युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुर निवासी मन्नू शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई। वहीं सूचना मिलते ही पाकर रोते-बिलखते परिवार वाले घटना स्थल पर पहुंचे।

मृतक के चाचा नवलेश शर्मा ने बताया कि आगे बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल का लोकेशन दिल्ली में मिला था। बिहटा थाने के एसआई और पुलिस बल के साथ हमलोग दिल्ली भी गए थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। दिल्ली में खोजबीन करने के बाद हमलोग वापस घर चले आए। आज खगौल पुलिस के द्वारा सुमित की मौत की सूचना मिली। वहीं मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी सोनम कुमारी बस यही कह रही थी कि 1 महीने से थाने का चक्कर लगा रही थी। पुलिस सजग रहती तो ऐसा नहीं होता।

खगौल के थानाध्यक्ष कुलदेव चौधरी ने बताया कि घटनास्थल पर से दर्जनों जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा निवासी 25 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की हर पहलु से जांच की जा रही है।

82
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *