विश्व पर्यावरण दिवस: 6 बिहार बटालियन ने चलाया सफाई अभियान

Live News 24x7
2 Min Read
  • कैडेटों ने पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया
गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने गया का हृदय स्थल गांधी मैदान एवं चिल्ड्रन पार्क में सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।6 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेटों ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला के नेतृत्व में इस अभियान को मूर्त रूप दिया।मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस परिवेश में हम रहते हैं उसे पर्यावरण कहते हैं।अगर हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तो हमारी सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाएगा।जिस हवा में हम सांस ले रहे हैं, जो पानी पी रहे हैं, जिन चीजों का उपभोग कर रहे हैं वे सभी हमारे पर्यावरण के अंतर्गत आती हैं. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण का महत्व बढ़ जाता है।पर्यावरण संरक्षण का मतलब है अपने पर्यावरण की सुरक्षा पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाली आदतें अपनाकर, प्रदूषण कम करके और बिजली व पानी की खपत को कम करके हम सभी अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण सरंक्षण में योगदान दे सकते हैं। पर्यावरण के इसी महत्व को उजागर करने, पर्यावरण सरंक्षण के लिए जरूरी कदम उठाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए ही हर साल 5 जून के दिन विश्व पर्यारण दिवस मनाया जाता है।कैडेटों ने गांधी मैदान के किनारों सहित मध्य में पड़े पॉलिथीन, कागज, कपड़े व अन्य वस्तुओं को लगभग 30.5 किलों एकत्र किया है। एकत्र हुए कचरे गया नगर निगम के कचरा वाहन में भेज दिया।कैडेट ने नागरिकों से खासकर सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कचरा न फैलने की अपील की। इस कार्यक्रम के अंत में कैडेटों ने पौधारोपण भी किया है।इस मौके पर सूबेदार मेजर अम्लेनंदु मंडल सुबेदार संतोष कुमार, हवलदार आशीष सहित अन्य मौजूद थे।
150
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *