गया। शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ रहा है और पीने के पानी के लिए लोग बाल्टी तसला लेकर घूम रहे हैं कि किसी तरह से पानी मिल जाए गया नगर निगम वार्ड नंबर 34 के गेवाल बीघा पुलिस लाइन सहित मुरली पहाड़ी से सटे रेलवे स्टेशन वाले मोहल्ला के लोग पानी की समस्या जूझ रहे है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा की भीषण गर्मी से लोग तप रहे है और पानी के लिए लोग तरस रहे है घर के महिलाएं और बच्चों सुबह से ही पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं जबकि गया नगर निगम के अंतर्गत आने वाले महल्लों में प्रत्येक घर में पीने के पानी के लिए सरकार के द्वारा योजना बनाई गई थी लेकिन इस गर्मी में असफल होते देख रहे हैं हुडको के द्वारा बिछाए गए पानी का पंप, गया जी के जनता को इस भीषण गर्मी में पानी नहीं पिला सका जो बहुत बड़ी चिंता की बात है। जिला प्रशासन से अभिलंब मांग करते हैं स्वयं मॉनिटरिंग कर पूरे गया शहर का पानी की व्यवस्था की जाए कुछ महल्लों में जो पहाड़ी इलाका है वहां लगातार टैंकर से पानी की व्यवस्था की जाए एवं जो भी पियाउ नगर निगम के द्वारा संचालित किया जा रहा है प्रत्येक तीन तीन घंटा पर उस मोटर को चालू ताजा पानी की व्यवस्था की जाए जिससे राहगीर सहित आमजन भी पियाउ का पानी पी सके। जिला प्रशासन से मांग करने वालों में बिहार प्रदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील बम्बइया, महेश यादव मंटू कुमार, बबलू गुप्ता व अन्य।
72