खबर बिहार के गोपालगंज जिले की है जहां जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव के बगीचा में गला रेतकर युवती की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने युवती के भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल, घटना का खुलासा करते हुए हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पिछले 13 मई 2024 को विजयीपुर थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव के बगीचा में बिलरूआ गांव निवासी विश्वकर्मा यादव की बेटी अर्चना कुमारी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
वहीं, पास के ही मक्के के खेत में उसी गांव के निवासी अमलू यादव का बेटा नितेश यादव की भी गला रेत दी गई थी। लेकिन, वह जख्मी था। वहीं, युवक को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था। लेकिन, डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर विजयीपुर थाना कांड कांड दर्ज किया गया। घटना के खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन का नेतृत्व करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया था।
गठित एसआईटी टीम की ओर से जांच के क्रम में जख्मी नितेश कुमार के बयान के आधार पर मृतका के भाई विपिन कुमार यादव और आदर्श यादव को गिरफ्तार किया गया था। जख्मी नितेश कुमार की ओर से इस घटना के संबंध में दिए गए बयान का वीडियोग्राफी भी कराया गया था।
बताया जाता है कि मृतका अर्चना कुमारी और उसी गांव के निवासी नितेश यादव का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों मिलने के लिए बिलरूआ गांव के बगीचा में पहुंचें थे, जिसे मृतका के भाई ने देख लिया। साथ ही अपने एक अन्य भाई के सहयोग से दोनों प्रेमी युगल का गला रेत दिया।
96