कामरेड विष्णुदेव के परिकलना को साकार रूप देना है-दीपंकर भट्टाचार्य -मोतिहारी दिनांक 31 मई चंपारण ब्यूरो प्रमुख अशोक वर्मा
लगभग चार दशक से पूर्वी चंपारण के शोषित, अपेक्षित एवं पीड़ित जनता की आवाज बन लगातार संघर्ष करने वाले कामरेड विष्णु देव यादव प्राकृतिक प्रकोप के शिकार हुए ।आरा में चुनाव प्रचार के दौरान उनको लू लगी और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हुई।
संघर्षशील क्षेत्र आदापुर के बेलअहिया गांव में जन्मे विष्णु देव यादव बाल्यकाल से ही संघर्ष एवं दमन- शोषण के माहौल मे पले बढे।उनके मन मस्तिष्क पर संघर्ष का छाप पडा साथ साथ समता मूलक बेहतर समाज निर्माण का जुनून भी चढा। शोषक वर्ग के खिलाफ चल रहे आंदोलन मे वे किशोरावस्था में ही जुड गये।संघर्ष शील पत्रिका जनमत के माध्यम से लोगों को वाम आंदोलन से जोड़ने का उन्होंने कार्य किया । संघर्षशील लोगों का साथ देना उनके दिनचर्या में था ।तत्कालीन आईपीएफ जब राजनीतिक दल था तथा सीपीआई एम एल भूमिगत थी तब वे दोनो से जुड़कर काम किया।
कॉमरेड विष्णुदेव यादव का दाहसंस्कार उनके पैतृक गांव बेलअहिया, थाना-दरपा अंचल आदापुर, पूर्वी चंपारण में सुबह 9 बजे किया गया। भाकपा माले कै जिला सचिव कामरेड विष्णु देव यादव के दाह संस्कार में शिकटा के विधायक वीरेंद्र गुप्ता,काoदीपंकर भट्टाचार्य राष्ट्रीय महासचिव भाकपा माले तथा विहार के कई जिले से दल के हजारो लोग शामिल हुए ।सभी ने नम आखो से लाल सलाम कहा।
कामरेड विष्णु देव यादव को श्रद्धांजलि एवं शोक संदेश देने वालों में विभिन्न दल के लोग शामिल थे। सुख संदेश देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कुलपति डॉक्टर रविंद्र कुमार रवि डॉ मंजरी वर्मा,वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा,अभय अनंत, प्रोफेसर जगदीश विद्रोही, अजहर हुसैन अंसारी, शेख मोहम्मद हाशिम, समाजसेवी अमर, राम बच्चन यादव ,ध्रुव त्रिवेदी, प्रभु देव यादव ,अच्युतानंद पटेल, डॉक्टर सच्चिदानंद पटेल, भैरव दयाल सिंह, भाग्य नारायण चौधरी आदि है।
84