ईभीएम मशीन को सुरक्षित रखने के लिये बनाये गए स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण

Live News 24x7
8 Min Read
  • स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया
  • ईभीएम मशीन को सुरक्षित रखने के लिये बनाये गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया है।
गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के 7वा चरण अंतिम चरण जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गया ज़िला के अतरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले 01 जून को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर खिजर सराय इंजीनियरिंग कॉलेज के मीटिंग हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा अतरी विधानसभा में मतदान कार्य मे लगे सभी सेक्टर पदाधिकारी, सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, मास्टर ट्रेनर एव तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सेक्टर पदाधिकारी के क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र एव ईवीएम संबंधित क्या क्या काम करना है, उसे स्पस्टता से समझ ले कि क्या करना है और क्या नही करना है। ताकि मतदान के तिथि में कोई दिक्कत नही हो सके। यदि किसी को लगता है कि उन्हें अतिरिक्त ट्रेनिंग की आवश्यकता है, तो बताए, उन्हें ट्रेनिंग दिया जाएगा। मतदान के पहले अपनी पूरी दायित्व को अच्छी तरह समझ लें। सभी प्रजाईडिंग ऑफिसर को ईवीएम मशीन दिए जाएंगे वह सभी अपने मशीन को अपने साथ सीधे तौर पर मतदान केंद्र या क्लस्टर पॉइंट पर ले जाएंगे, इसके अलावा किसी भी अन्य जगहों पर किसी भी हालत में कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के पश्चात प्रजाईडिंग ऑफीसर ईवीएम को सीधे स्ट्रांग रूम जहानाबाद लाएंगे। उन्होंने का की 01 जून को जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में चुनाव है। 30 मई को पार्टी मिलान किया जाना है। गया इंजीनियरिंग कॉलेज खिजर सराय में ही पार्टी मिलान होगा। इसके अलावा सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया गया, ताकि कोई कर्मी कुछ भूल गए तो उनकी डाउट को क्लियर किया जा सके। वाहन भी डिस्पैच सेन्टर से सेक्टर वार लगे रहेंगे। सेक्टर बार बने बूथ के लिये सीधे मतदान कर्मी पूरी टीम के साथ संबंधित बूथ या क्लस्टर पॉइंट पर रवाना होंगे। हर सेक्टर पदाधिकारी के पास रिजर्व में ईवीएम रखा जाएगा ताकि किसी भी बूथ पर अचानक कोई ईवीएम खराब होने से तुरंत रिप्लेस कराया जा सके। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर भी टैग किया गया है, जिससे कोई भी तकनीकी खराबी किसी बूथ से प्राप्त होने पर उसे तुरंत समाधान करवाया जा सके। प्रत्येक मतदान केंद्र पर ईवीएम को कैसे सील करना है कौन-कौन से प्रपत्र भरे जाएंगे इत्यादि की पूरी जानकारी अच्छी तरह रख लें ताकि मतदान के दिन कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मॉक पोल के दौरान सी यू खराब रहता है तो सी यू को तुरंत बदलना होगा।  मतदान शुरू होने के बाद यदि सी यू खराब होता है तो पूरी सेट को बदलना होगा। मॉकपोल के बाद सिआरसी जरूर दबाए। मतदान समाप्ति के बाद क्लोज बटन जरूर दबाए। सभी सेक्टर पदाधिकारी के पास अनिवार्य रूप अपने वरीय अधिकारियों का दूरभाष नंबर उपलब्ध रहे। हर दो घंटे पर सभी बूथों से पोलिंग की रिपोर्ट लेनी होगी। मतदान के दिन लास्ट दो घंटे काफी सतर्कता एव विशेष ध्यान से काम करना होता है।
डिस्पैच सेंटर में खाने के लिए काउंटर लगाए जाएंगे इसके अलावा सभी मतदान केदो पर रसोईया के माध्यम से पेड बेसिस पर खाना बनाकर खिलाने की भी व्यवस्था रखी जा रही है। सहायक निर्वाचि पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी मतदान केदो का रूट चार्ट अंतिम रूप से फाइनल कर ले ताकि उसे छपाकर संबंधित प्रजाईडिंग ऑफिसर को उपलब्ध कराया जा सके।   सामान्यतः जून माह में गर्मी चरम सीमा पर रहता है। हीट वेब की आसंका बनी रहती है। हर सेक्टर पदाधिकारी के साथ 1-1 डॉक्टर की टीम एव 1-1 एम्बुलेंस भी टैग रखा गया है। ताकि हीट वेब से किसी का तबियत खराब होने पर उनका त्वरित उपचार किया जा सके। सभी बूथों पर शेड एव जार वाला ठंडा पानी की पूरी व्यवस्था रखी जा रही है। अतरी विधानसभा के 50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था रखी जा रही है।  डीएम ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अभी से लेकर मतदान तक हर दिन अपने क्षेत्र के विधि व्यवस्था संबंधित खैरियत प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाएंगे। सभी मतदान केंद्रों का आज से निश्चित तौर भी विजिट करे, इसमें कोई कोताही नही बरते। मतदान केंद्र के आस पास ग्रामीणों,मतदाताओं से बात चीत करते रहे। पूर्व से चिन्हित वल्नरेबल बूथ ,टोला पर विशेष नजर रखे। मतदान में संभावित व्यवधान डालने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर नियम अनुसार कार्रवाई करें।जिला पदाधिकारी ने अतरी विधानसभा के मतदाताओं से अपील किया है कि आप सभी मतदाता भय मुक्त वातावरण में अपने घरों से निकालकर अपना वोट का प्रयोग करें। प्रशासन की स्तर से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए अनेको कार्य किए गए हैं। डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया है लंच ब्रेक  दोपहर का खाना के नाम पर पोलिंग बंद नही होनी चाहिए, मतदान केंद्र में मतदान कर्मिगण आपसी समन्वयन करते हुए खाना खाएं और मतदान भी सुचारू रहे। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि किसी मतदाता के पास मतदाता पर्ची (वोटर्स स्लिप नही रहने पर भी पात्र 13 दस्तावेज आइडी में से कोई भी 01 दस्तावेज को देख कर मतदान करने दिया जाएगा। वोटर स्लीव के आभाव में कोई मतदाता बिना मतदान के वापस नही लौटे, इसे पूरी तरह सुनिश्चित करना होगा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि अतरी विधानसभा में पूर्व में भी चुनाव के दौरान छीट पुट घटनाएं हुई है।उसे लेकर वर्तमान समय मे क्या स्थिति है उन क्षेत्रों का, उसका सभी थानाध्यक्ष आकलन कर ले, एव उन स्थानों पर विशेष अलर्ट बरते। पूरी निष्पक्ष एवं तत्परता के साथ चुनाव कार्य संपन्न करवाये। मतदान केंद्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ नही लगे, इसे सुनिश्चित करवाये। आखरी फेज का चुनाव है। पूरी शांति वातावरण में सम्पन्न करवाये।
इसके बाद ईवीएम विविपैट का हो रहे कमिश्निंग का भी डीएम ने निरीक्षण किया है। कमिसनिंग के बाद ईभीएम मशीन को सुरक्षित रखने के लिये बनाये गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया है। फायर सेफ्टी के संबंध में उपस्थित फायर के पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी लिया गया है।
 इस  प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,  सहायक निर्वाची पदाधिकारी अतरी विधानसभा, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण उपस्थित थे।
107
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *