- राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर रून्नी सैदपुर में जिला भीबीडीसी पदाधिकारी ने किया कार्यक्रम
- आशा कार्यकर्ताओं को आडियो-वीडियो माध्यम से दी गयी डेंगू पर जानकारी
- सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है उपचार
सीतामढ़ी।
आज रून्नीसैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे सभी आशा व आशा फेसिलिटेटर तथा स्वास्थ्य कर्मी के साथ ” राष्ट्रीय डेंगू दिवस ” मनाया गया। उक्त अवसर पर जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी, डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने दृश्य- श्रव्य माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को डेंगू के कारण, लक्षण, बचाव और ऊपचार के बारे मे जानकारी दी और बताया कि इस वर्ष का संदेश है- ” समुदाय सम्पर्क से डेंगू नियंत्रण “। डॉ यादव ने सभी आशा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने – अपने पोषक क्षेत्र मे समुदाय से सम्पर्क स्थापित कर एडिस मच्छर के घरेलू प्रजनन स्थलों को नष्ट करने और नियमित साफ सफाई के बारे मे जानकारी दें। घर के आसपास पास या छतों पर टूटे फूटे बर्तन, टायर आदि जिसमे बारिश का पानी जमा होने की संभावना है, उसे नष्ट कर दें। फूल के गमलों, कूलर, फ्रिज या एसी से निकलने वाले पानी को सप्ताह मे दो बार अवश्य साफ करें तथा कहीं भी जल जमाव न होने दें। पानी की टंकी या पानी रखने वाले घड़ा आदि को ढँक कर रखें। दिन मे भी मच्छरदानी लगाकर सोएं क्योंकि डेंगू फैलाने वाले एडिस मच्छर दिन मे ही काटते हैं। यदि किसी को तेज बुखार के साथ बदन मे, हड्डी तथा जोड़ों मे दर्द, आँख के पीछे दर्द और उल्टी या बदन पर चकत्ता, मसूड़े से रक्त श्राव, काला पैखाना आदि डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा होने पर शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर सलाह लें, भरपूर मात्रा मे पानी पीयें। बुखार के लिए ब्रूफेन या एस्परीन ग्रूप की दवा भूल से भी नहीं लें। केवल पैरासिटामोल की गोली ले सकते हैं परन्तु शीघ्र चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें। सभी सरकारी अस्पतालों मे डेंगू के जाँच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।
96