खबर बिहार के भागलपुर जिले की है जहां भागलपुर में तीन बच्चों का पिता अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी महिला के साथ रह रहा था, वही जब उसकी सास ने उसे देख लिया और उसका पीछा किया तो वो अपार्टमेंट के एक फ्लैट में जा घुसा और दरवाजा बंद कर लिया।
जिसके बाद सास ने अपनी बेटी को फोन कर वहां बुलाया, उसके बाद दरवाजा खोलने को लेकर 3 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वही सोर गुल की आवज सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर जुट गए। आपको बता दे कि पत्नी दरवाजा खोलने के लिए चिल्लाती रही, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
जिसके बाद थक हारकर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो पति पलंग के नीचे छिपा मिला। फ्लैट में दो महिलाएं थी, एक भाग निकली। दूसरी गर्भवती महिला को उसकी पत्नी के घर वालों ने पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार युवक संजय बिंद की 2008 में सुलतानगंज थाना के सिमरिया निवासी माला देवी से शादी हुई थी। दोनों को तीन बच्चे भी हुए, लेकिन पत्नी माला देवी का आरोप है कि 2018 में संजय ने जहर देकर मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन सही वक्त पर इलाज होने पर वो बच गई।
उसके बाद 2019 में पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस किया। कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया, लेकिन संजय बिंद सुल्तानगंज से भागकर भागलपुर आ गया। यहां वो किसी महिला के इश्क में पड़ गया और उसके साथ रहने लगा।
संजय बिंद की सास मंगलवार को इलाज कराने भागलपुर आई थी। उसने अस्पताल के बाहर संजय को देखा। उसका पीछा किया तो वो एक अपार्टमेंट के फ्लैट में जा घुसा। दरवाजा पीटने पर संजय ने दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद सास ने फोन कर अपनी बेटी माला को भी वहां बुला लिया।
तीन घंटे तक वो लोग दरवाजा पीटते रहे, लेकिन संजय ने दरवाजा नहीं खोला। फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे दरवाजा खोला। कमरे में घुसने पर एक महिला घर से निकल गई, जबकि संजय बिंद पलंग के नीचे छिपा मिला। फ्लैट में एक गर्भवती महिला भी थी। पुलिस ने संजय को हिरासत में ले लिया।
मामले में सास सुलचना देवी का कहना है कि संजय बिंद ने दूसरी शादी कर ली है, उसकी दूसरी पत्नी भी गर्भवती है। पहली पत्नी से जो तीन बच्चे हैं, उसका पालन पोषण ननिहाल के वाले ही करते हैं।
