मझौलिया थाने की पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का पालन शत प्रतिशत कराने तथा सार्वजनिक स्थलों पर धारा 144 के तहत निधेधज्ञा लागू करने के उद्देश्य से पुलिसिया कार्यवाही तेज कर दी है।थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाकों समेत सार्वजनिक स्थलों चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है।विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कार्यालय एवं प्रचार प्रसार के लिए अनुमति प्राप्त वाहन के कागजातों की जांच करते हुए पुलिसिया कार्यवाही तेज कर दी गई है। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह भीड़ लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने सोशल मीडिया पर गलत प्रचार प्रसार करने की निगरानी हेतु एक सेल का गठन किया गया है। अधिकारी सदा लिवास में तैनात किए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर भादवि की धारा 144 के तहत कार्रवाई किया जा रहा है। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं युवा वर्ग के युवाओं से अपील किया है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए पुलिस को सहयोग करें अन्यथा बाध्य होकर कार्यवाही करना पड़ जाएगा
थाना अध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब तक 1550 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है।
62