खबर बिहार के गोपालगंज जिले की है जहां एक प्रेमी जोड़े की गला रेतने का मामला सामने आया है। इसमें प्रेमिका की मौत हो गई है। जबकि प्रेमी जिंदगी और मौत के बीच झुल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह युवती का शव मिला वहीं, युवती के शव से 200 मीटर की दूरी पर एक युवक अधमरा पड़ा हुआ था। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका था। मृतका की पहचान बेलरुआ गांव निवासी विश्वकर्मा यादव की 18 वर्षीय बेटी अर्चना कुमारी के रूप में की गई। वहीं, घायल युवक की पहचान नितेश कुमार यादव के रूप में की गई है। घटना विजयीपुर थाना क्षेत्र के बेलरुआ गांव की है। मृतका के पिता ने बताया कि घायल युवक का मेरी बेटी से अफेयर चल रहा था।
बताया जा रहा है कि युवती सोमवार की देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी। लेकिन, घर नहीं पहुंची। काफी देर तक घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच गांव से एक और युवक के गायब होने की सूचना मिली।
गांव के सभी लोग युवक और युवती को खोजने लगे। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने गांव के बाहर एक युवती का शव देखा। नजदीक पहुंचने पर लोगों ने देखा कि लड़की की गला काट कर हत्या की गई है।
वहीं, युवती के शव से 200 मीटर की दूरी पर मक्के की खेत से अधमरा युवक मिला। उसका भी गला काटा गया था, लेकिन वह जिंदा था। युवक के परिजनों ने तुरंत युवक को लेकर देवरिया सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है।
फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है की युवती का शव उसके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर मिला है। जबकि, घायल युवक अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर मिला।
गांव के लोग इस हत्या को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं। गांव से कुछ ही दूरी पर शव के मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है।
युवती के पिता विश्वकर्मा यादव ने बताया कि घर में उसकी पत्नी दो बेटे और एक बहू रहती है। मेरी लड़की का घायल युवक से प्रेम-प्रसंग था। इसकी जानकारी मुझे 6 माह पहले हुई थी। जिसको लेकर मैंने अपनी लड़की को समझा बुझा दिया था। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक नितेश कुमार के घर में उसके पिता अमलु यादव के साथ माता और तीन बहनें रहती हैं।
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने इस मामले में बताया कि एक युवती का गला रेता हुआ शव बरामद किया गया है। वहीं, गला रेता हुआ एक युवक मिला, जो गंभीर रूप से घायल था। फिलहाल पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच की जा रही है। मामला प्रेम-प्रसंग का है, ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
