सीबीएसई 10 वीं में दीपक यादव 96.40% तथा 12 वीं में आकांक्षा प्रकाश 94.76 % प्राप्त कर लहराया आर. जी. एन. स्कूल का परचम

Live News 24x7
4 Min Read
गया। बड़की बाग शेरघाटी तथा किशोरी मोहन काम्प्लेक्स स्थित आर.  जी. एन. पब्लिक स्कूल के दोनो शाखाओ के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के 10 वीं में दीपक यादव पिता नन्दलाल यादव  ने 96.40 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बना। दिपक ने ना केवल अपने माता पिता और शिक्षको बल्कि पूरे गया जिले का नाम रौशन किया
दीपक यादव एक बहुत ही मध्यम वर्ग से है जिनके पिता एक साधारण किसान  एवं मां गृहिणी है। अनमोल गुप्ता पिता प्रभात गुप्ता 94 % प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा रौशन कुमार पिता सुनील कुमार 93.7% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशीष कुमार 92.6%, सोनू कुमार 92% भीम राज 91.4%, शिवम लाल 90.2%, वंदना मेहरा 90%, शुभरंजन कुमार 91% , अयाज़ खान 90%  प्राप्त कर अपने अभिभावक व विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है ।विद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार ने बताया की सत्र 2023-24 में कुल 198 विद्यार्थियो ने बोर्ड की परीक्षा दी जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय के 31 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम एक बार पुनः पूरे जिले में रौशन किया है। इसके साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 51 बच्चों ने 80% से अधिक, 67 बच्चों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय का पास प्रतिशत 100% रहा है। 10 वीं  के बोर्ड परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों – बच्चियों एवं उनके अभिभावकों को ढेर सरी शुभकामनाये दी है और विद्यालय परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करने के लिये उन अभिभावकों का आभार प्रकट किया है। निदेशक संजय कुमार ने बच्चों को यह संदेश दिया की जीवन में सफल होना एक अच्छा छात्र होने के जैसा सरल है। आपको प्ररिश्रम ,उत्साह, और दृढ़ विश्वास बनाए रखना है यही सफलता का मूलमंत्र है तभी आप  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकते हैं।
संजय कुमार ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं के साथ हीं सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी है। अभिभावकगण एवं बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के निदेशक संजय कुमार, उपनिदेशक ई. संजीव कुमार, प्राचार्य, उपप्राचार्य तथा कुशल शिक्षको को दिया है। विद्यालय के अभिभावकों ने बताया की निदेशक संजय कुमार की 38 वर्षों का अनुभव है जिससे वो बच्चों का मार्गदर्शन कर उन्हे एक सफल, संस्कारयुक्त तथा उज्जव्वल भविष्य देते है। आर. जी. एन. पब्लिक स्कूल निरंतर 38 वर्षों से बच्चों को संस्कार, संस्कृति व जीवनोपयोगी  शिक्षा प्रदान कर रही है साथ ही कई  वर्षों से इस विद्यालय के छात्र छात्राओं का गया जिले में सर्वश्रेष्ट  प्रदर्शन रहा है और भविष्य में भी बेहतर करने केलिए दृढ़ संकल्पित है।
100
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *