काराकाट का तेजी से बदल गया है सियासी समीकरण

Live News 24x7
3 Min Read
 पटना से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 
बिहार की काराकाट लोक सभा सीट अभी सबसे ज्यादा चर्चा में है यहां से भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं वह भी निर्दलीय करकट सेट अभी जदयू के कब्जे में है पर यदि उन्हें अपने मौजूदा सांसद महाबली सिंह की जगह अपने सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा को यहां से मैदान में उतारा है भाजपा का साथ भी मिला है जबकि महागठबंधन की तरफ से कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक राजाराम प्रसाद को उतारा गया है राजा राम प्रसाद और उपेंद्र कुशवाहा कुशवाहा जाति से आते हैं इस लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता भी कुशवाहा है दूसरे नंबर पर राजपूत आते हैं पवन सिंह राजपूत बिरादरी से है जबकि बहुजन समाज पार्टी ने भी यहां से राजपूत समाज से आने वाले अपने प्रदेश महासचिव धीरज कुमार सिंह को मैदान में उतारा है। शेर सिंह राणा की पार्टी ने भी यहां से राजपूत उम्मीदवार उतारा है जबकि ओवैसी की पार्टी ने यहां से यादव उम्मीदवार को उतारा है। अब बात कर ले सियासी समीकरण की तो यहां की लड़ाई साफ नजर आ रही है पवन सिंह और राजा राम प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला होता दिख रहा है उपेंद्र कुशवाहा लड़ाई से बाहर होते दिख गए हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दलित मुस्लिम और राजपूत मतदाताओं में बड़ा सेंधमारी करलड़ाई में वापस लौटे हैं यहां चतुष्कोणीय मुकाबला होता दिख रहा है। कुशवाहा मतदाता यहां पर जातीय समीकरण को मजबूत करने में लगे है। स्थानीय मतदाता कहते हैं कि पवन सिंह इकलौते ऐसे उम्मीदवार है जो किसी जाति या पार्टी के बंधन में नहीं है पवन सिंह के यहां से चुनाव लड़ने के कारण उनके क्षेत्र को आज पूरे देश दुनिया के लोग जान गए हैं। नोखा काराकाट डेहरी विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की मजबूत पकड़ है किसी जमाने में यहां के वर्तमान सांसद ने भी बहुजन समाज पार्टी के झंडे के नीचे ही अपनी राजनीति शुरू की थी बाद में धारा के विपरीत चले गए। धीरज कुमार सिंह सबसे कम उम्र के उम्मीदवार है पढ़े लिखे हैं राजनीति में ढेर सारी संभावनाएं हैं पहले ही बार में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं पर जोश और उमंग में कोई कमी नहीं है पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी उनके लिए फील्डिंग और बैटिंग सजा रहा है स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी मैदान में उतर गया है।
191
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *