पश्चिम चंपारण बेतिया  एनडीए भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजय जयसवाल के लिए जनसंपर्क अभियान तेज

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
 मोतिहारी : बेतिया पश्चिमी चंपारण  लोकसभा  प्रत्याशी एनडीए भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर संजय जयसवाल के समर्थक डोर टू डोर  आम जनता से संपर्क करके देश एवं विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य तथा बेतिया लोकसभा क्षेत्र में डॉक्टर संजय जयसवाल द्वारा किए गए विकास कार्य की पूरी जानकारी दे  रहै है ।राष्ट्र सेवा मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा भाजपा नेता लाल बाबू सिंह अपने टीम के साथ मंगलवार को सुगौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो का भ्रमण किया और आम लोगों को बताया कि देश के लिए अभी नरेंद्र मोदी अति महत्वपूर्ण और जरूरी है ।यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इतना ईमानदार, चरित्रवान ,धर्म परायण और संवेदनशील प्रधानमंत्री  मिला है। ऐसे महान व्यक्ति को जन समर्थन मिलना चाहिए जिससे देश हित में काम हो ।उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व खतरनाक दौर से गुजर रहा है ,ऐसे में नरेंद्र मोदी के विचार की पूरे विश्व को जरूरत है ।लाल बाबू सिंह ने डॉक्टर संजय जयसवाल के कार्य को ऐतिहासिक बताया तथा कहा कि उनके कार्यकाल में पश्चिमी चंपारण का कायाकल्प हुआ है ,सड़के बनी है, रेलवे स्टेशन के उद्धार हुआ है ,आम लोगों तक विकास पहुंचा है इसलिए डॉक्टर संजय जायसवाल को रिकॉर्ड मत से विजय बनावे ताकि केंद्र में ये मंत्री का पद प्राप्त कर विकास की गति को और तेज करें। सुगौली क्षेत्र के जिन गांवो का नेताओं ने दौरा किया उसमें चिकनौता ,छपरा बहस, वाड्रा, पवित्रता, लाल परसा, पजिअरवा,रघुनाथपुर, आदि है ।उनके साथ भ्रमण करने वालों में चुन-चुन सिह, मदन सिंह एवं अन्य थे।
154
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *