पूर्वी चंपारण एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के विजय संकल्प सम्मेलन  मे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी पहूँचै, तेजस्वी यादव पर जमकर  किया प्रहार

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए लगातार  आक्रामक मोड में है और इसी को लेकर विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया।सभा मे  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और दलितों के बड़े नेता जीतराम माझी ने  विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित किया ।इस अवसर पर एनडीए घटक दल के तमाम दलित समाज के नेताओं को मुख्य मंच पर जगह  दी गई वहीं  माझी ने  पीएम मोदी के तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े वही दलित समाज को लोगों को एनडीए गठबंधन को वोट देने की अपील की ।नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता है पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी का डंका बजता है और नरेंद्र मोदी गरीबों को संपन्न करने में जुड़े हुए हैं और 2027 तक सभी दलित समाज के मकान पक्के के होंगे ।वहीं उन्होंने महागठबंधन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जो खुद तथाकथित नेता बन गए हैं और  लगातार जनता के बीच में नौकरी देने को लेकर झूठा भ्रम फैला रहे हैं। यह तमाम नौकरी  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कलम से लाखो लोगों को  मिली है।  दलित और वंचित समाज के लोगो को सजग रहने  की जरूरत है। वहीं एनडीए गठबन्धन के प्रत्याशी राधा मोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी को देवदूत की संज्ञा देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 10 सालों में एक दिन भी  छुट्टी नहीं ली है और जनता के काम में हमेशा लगे रहते हैं। हम सभी मोदी मंदिर के पुजारी हैं और हमसे अगर किसी तरह की गलती हो गई हो तो तमाम लोग  हमारी गलती को भुलकर  नरेंद्र मोदी को  फिर से तीसरी प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए गठबंधन को वोट दे।
152
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *