निवर्तमान सांसद  एनडीए प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल  नरकटिया विधान सभा अंतर्गत छौड़ादानों प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे जन आशीर्वाद यात्रा  किया

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पश्चिम चंपारण लोकसभा के एनडीए भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में भ्रमण कर आम लोगों से जनसंपर्क किया तथा सभी से आशीर्वाद मांगा।  जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान डॉ जायसवाल  छौड़ादानों के  जिला परिषद सदस्य _जितेन्द्र_जायसवाल  के आवास हिरमणी भी पधारे जहां स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।
 आशीर्वाद यात्रा  कार्यक्रम में डॉ संजय जायसवाल के साथ  पूर्व मंत्री बिहार सरकार द्वय  श्याम बिहारी प्रसाद  और श्री वीरेन्द्र कुशवाहा ,भाजपा के वरिष्ठ नेता अखिलेश गुप्ता,पूर्व एमएलसी  बबलू गुप्ता , वरिष्ठ नेता  ध्रुव प्रसाद , सोनू मुखिया,  विशाल कुमार शाह , भरत सिंह , प्रदीप सराफ  ज्योति नारायण चौधरी , अवध पटेल  प्रमुख पति  धीरेन्द्र यादव फौजी , शैलेन्द्र यादव , सुरेन्द्र तिवारी मुखिया, अनिल जोशी , पूर्व मुखिया श्री मुकेश गुप्ता , एवं अमन्नुलाह अंसारी , रोबिन प्रसाद ,  अवधेश कुमार , हरिओम पांडेय व्यास , शंभू चौधरी , अनिल तिवारी , जटा शंकर पटेल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे । आशीर्वाद यात्रा के दौरान नरकटिया विधान सभा क्षेत्र की जनता  डॉ जायसवाल  को पूरी तरह से समर्थन देने का वचन दिया । कई लोगों ने विभिन्न समस्याओं को भी रखा जिसे बड़े ही गंभीरता से सुनकर डॉक्टर संजय जायसवाल ने उसकी प्राथमिकता के आधार पर विकास करने का वादा किया। आशीर्वाद यात्रा में बहुत से उत्साहित भाजपा के बड़े बुजुर्गों ने डॉक्टर संजय जायसवाल को केंद्रीय मंत्री बनने का भी आशीर्वाद दिया।
171
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *