गंगा। गया जिला के टेउसा बाजार अतरी गया में भामाशाह जंयती धुम धाम से मनाई गई है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उद्धाटन कर्ता जिला अध्यक्ष संजु लाल थे वही समारोह की अध्यक्षता मनोज कुमार गुप्ता अध्यक्ष टेउसा साहु समाज ने की,मंच संचालन पवन कुमार एवं धनंजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया।इस भामाशाह जंयती समारोह में बिहार एवं गया जिला के कोने कोने से हजारों के संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे ने भाग लिए हैं।इस समारोह का मुख्य आकर्षण भक्ति जागरण रहा है।आए हुए अतिथियों ने मुख्य रुप से भामाशाह के पद चिन्हों पर चलने एवं सामाजिक समरसता बनाने पर जोर दिया गया है।तेली जाती को राजनीतिक के क्षेत्र में में में आने का भी सुझाव दिया गया है। और बच्चे बच्चीओ कोको शिक्षा पर जोर दिए।इस समारोह में मुख्य रूप से मुकेश कुमार गुप्ता,काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी
