इंसानियत को शर्मसार करने वाली बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई है जहां शुक्रवार को कप्तान पुल के नीचे श्मशान घाट के पास किसी ने एक जिंदा नवजात को मिट्टी में दफन कर दिया। बाद में कुत्ते मिट्टी खोदकर नवजात को नोंचने लगे। इससे नवजात रोने लगा। बच्चे की रोने की आवास सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाते हुए नवजात को जीएमसीएच पहुंचाया। जीएमसीएच में चिकित्सकों ने नवजात की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे तत्काल आईजीआईएमएस रेफर कर दिया।
चिकित्सक ने बताया कि नवजात को कुत्ते ने बुरी तरह नोंच लिया था। इस वजह से वह काफी गंभीर था। जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात नवजात को जीवित हालत में अस्पताल पहुंचाने की सूचना मिली है। नवजात की स्थिति काफी गंभीर होने से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पूरी सुरक्षा के साथ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। नवजात को किसने और कब कप्तान पुल के नीचे मिट्टी मे दफनाया, यह किसी ने नहीं देखा।
आपको बता दे कि नवजात को किसी ने जल्दबाजी में श्मशान घाट के पास दफना दिया और फरार हो गया। मिट्टी में ज्यादा अंदर तक नहीं दफन करने के कारण कुत्तों ने उसे बाहर निकाल लिया और नोंचना शुरू कर दिया। नवजात के रोने की आवाज पर तुरंत लोग वहां पहुंच गए और उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो नवजात कुत्तों का निवाला बन सकता था।
