युवको का प्राइवेट पार्ट काटकर जबरन बनाया किन्नर, जाने क्या है मामला

Live News 24x7
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जिले में युवकों का गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) कटवा कर किन्नर बनाने का खेल चल रहा है. जिले के दो युवकों ने पुलिस को दी शिकायत में एक किन्नर पर यह आरोप लगाया कि उनका गुप्तांग कटवा कर उन्हें किन्नर बना दिया गया है. किन्नर द्वारा युवकों को कमरे में बंद कर मारने पीटने का वीडियो भी वायरल हुआ है.

युवकों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपी किन्नर और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का पता अभी नहीं लगा सकी है. अम्बेडकरनगर जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के दिलावल गांव के रहने वाले अजय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस में दर्ज शिकायत में युवक ने कहा कि वह पेशे से नाचने गाने का का काम करता है. फरवरी 2024 में उसकी मुलाकात किन्नर रेखा सिंह से हुई. रेखा सिंह ने एक दिन प्रोग्राम करने के बहाने अपने घर बुलाया और खाने में दवा मिला कर दे दिया. इससे अजय बेहोश हो गया. अजय को जब होश आया तो वह रेखा के घर मे बेड पर पड़ा था. उसके गुप्तांग पर पट्टी बधी हुई थी. उसे बहुत दर्द हो रहा था.

रेखा सिंह ने काफी दिनों तक उसे अपने घर मे बंधक बनाए रखा. जब पट्टी हटी तो अजय को पता चला कि उसे किन्नर बना दिया गया है. रेखा सिंह ने दूसरे युवक दिलीप कुमार का भी लिंग कटवा कर उसे किन्नर बना दिया है. जबरन किन्नर बनाए गए युवकों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. युवकों के साथ घर के अंदर डंडे से पीटे जाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवकों को पीटा जा रहा है.

अजय कुमार ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि जिले में दो लोगों को जबरन किन्नर बनाए जाने की शिकायत मिली है. युवकों का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी किन्नर कहां है? ऑपरेशन किस डॉक्टर ने किया था? इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

141
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *