गया।जनता दल यूनाइटेड,बिहार के प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन यादव काराकाट लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के नामांकन सभा में उपस्थित हो कर काराकाट के महान जनता-जनार्दन से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का अपील किया है ।
डॉ.चन्दन यादव ने कहा कि सासाराम में मुझे जनता दल यूनाइटेड,बिहार के संगठन प्रभारी के रूप में काम करने का मौका मिला है, यहाँ के जनता-जनार्दन किसी बहरूपिये के चक्कर में पड़ने वाली नहीं है उनको अपने नेता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्ण विश्वास है, उन्होंने देखा है कि किस प्रकार राज्य और राष्ट्र आगे बढ़ रहा है, इसलिए वो अपना मत अपने सेवक जो उनकी सेवा में सर्वस्व न्योछावर करते है,उनके लिए दिन-रात सेवा भाव से खड़े रहते है श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को देंगे ।
डॉ. यादव ने कहा कि नामांकन सभा में उमड़ा जनसैलाब विपक्षियों के नींद उड़ाने के लिए काफ़ी है, यहाँ से साफ संदेश जा रहा है कि देश अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एनडीए के साथ खड़ा है एवं उनके द्वारा किये गए राज्य और राष्ट्र निर्माण कार्य को जनता ध्यान में रख कर अपने सांसद का चुनाव करेगी न कि ऐसे व्यक्ति का चुनाव करेगी कि जितने के बाद वो कहाँ रहेंगे किस दल में रहेंगे कहाँ मिलेंगे कोई नहीं जानता, श्री उपेंद्र कुशवाहा जी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति है एवं एनडीए के प्रत्याशी हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं में कभी जात और परिवार को बढ़ावा देने का सोच नहीं रहा उनके लिए पूरा देश और राज्य परिवार है और उनके विकास के लिए काम करते है ।
देश में आज नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जिनका व्यक्तित्व और विकासात्मक कार्य पूरे विश्व को प्रभावित कर रहा है इनके सरकार का संकल्प रहा है कि सब का साथ-सब का विकास एवं सब का विश्वास और दूसरे तरफ बिहार को जंगल राज से निकाल कर विकासशील बिहार बनाने वाले न्याय के साथ विकास के संकल्प को ले कर चलने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है इन सब बातों को काराकाट की जनता बखूबी जानती है एवं उनका यह जनसैलाब बता रहा है कि एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के अलावा काराकाट में कोई मैदान में नहीं है, डॉ. यादव ने कहा कि यह चुनाव हम लोग नामांकन के समय हीं जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से जीत चुके जी बस जीत का मार्जिन और बढ़ाने की दिशा में हम सभी को काम करना होगा एवं कई तरह के बहरूपिया चुनाव में अलग-अलग दल एवं निर्दलीय भी अभी काराकाट का बेटा बन कर, तो कोई किसी जाति का रहनुमा बन कर आएंगे और उसके बाद वो दिखाई नहीं देंगे वैसे लोगों से बचने की जरूरत है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि ऐसे लोगों का काराकाट की महान जनता-जनार्दन मुहतोड़ जवाब देगी ।डॉ. यादव के साथ नामांकन सभा में ज्वाला सिंह यादव,अजय कुशवाहा,आकाश चंद्रवंशी, अजित यादव , धीरेंद्र यादव, नीरज शर्मा, अमरेंद्र कुशवाहा, सागर यादव, बीरेंद्र सिंह कुशवाहा एवं काराकाट लोकसभा के पिलछि ग्राम से कई समाजसेवियों एवं जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है।
