गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर NH-27 पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर से भारी 29 मवेशी को बरामद किया है। बरामद पशुओं के साथ दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार पशु तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के सैयद थाना क्षेत्र के सुमडीया गांव निवासी छोटे के बेटा राशिद और अजीम नगर थाना क्षेत्र के नगलिया निवासी सलीम के बेटा मो.उवैस के रूप में की गई।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस की टीम विभिन्न जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर एनएच-27 पर वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो कंटेनर में रखे गए 29 पशु को बरामद किया गया।
दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान पशु तस्करों न बताया की यूपी से कंटेनर द्वारा बंगाल पशुओं को लेकर जाया जा रहा था। इसी बीच हजियापुर के पास कार्रवाई करते हुए पशुओं को बरामद किया गया।
