बिहार : वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत एक घायल।

Live News 24x7
3 Min Read

बिहार में मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस बीच बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां विभिन्न इलाकों में वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले में आज सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बीच गोगरी थाना इलाके के फुफकीचक गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना चौथम थाना इलाके के ठूठी मोहनपुर में घटी, जहां वज्रपात से एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई है.

बताया जा रहा कि खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के फुदकीचक गांव में एक युवक अपने खेत में काम करने के लिए दियारा गया हुआ था. जहां से घर लौट के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसकर बेहोश हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया,

लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान फुदकीचक गांव के 28 वर्षीय दशरथ कुमार के पूर में हुई है. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है. साथ ही आगे की प्रक्रिया चल रही है.

8 से 11 मई के बीच पूरे बिहार में बारिश का अनुमान है. 4 दिनों तक तेज हवा, वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा 11 से 12 मई के बीच पूर्वी और पश्चिम चंपारण. गोपालगंज, सीतामढ़ी, सिवान, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और मधेपुरा में बारिश की संभावना है.

इस दौरान मौसम विभाग ने आग्रह किया है कि लोग सतर्क रहे. बारिश और वज्रपात होने पर खाली जगह से पक्का के मकान में शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे के नजदीक से दूर रहें. किसानों से अपील की है कि इस दौरान खेतों में न जाए

115
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *