अगर आप भी शोरमा खाते है तो यह खबर आपके लिए है दरसल महाराष्ट्र के मुंबई में चिकन शोरमा खाने के बाद एक युवक की मौत हो गई. शोरमा खाने के बाद युवक को पेट में दर्द और उल्टी हुई थी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल जांच में जुटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जहां से युवक ने खाद्य सामग्री खरीदी थी.
मृतक युवक का नाम प्रथमेश भोसके (उम्र 19 साल) बताया जा रहा है. भोसके ने 3 मई की रात ट्रोम्बे इलाके में स्थित एक फुड स्टॉल से चिकन शोरमा बनाने के लिए खाद्य सामग्री खरीदी थी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, चिकन शोरमा खाने के बाद चार मई को भोसके को पेट में दर्द और उल्टियां होने लगी.
इस दौरान तबीयत खराब होने की वजह से उसे परिवार वाले पास के नगरपालिका अस्पताल ले गए. जानकारी के मुताबिक, यहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने की वजह से परिवार वाले युवक को 5 मई को केईएम अस्पताल ले गए. यहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, इसके बावजूद युवक की हालत लगातार खराब होती जा रही थी, जिसके बाद रविवार शाम फिर से युवक को केईएम अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और एडमिट कर लिया. यहां सोमवार को युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. इस दौरान पुलिस को कॉल कर मामले की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई.
छानबीन के बाद पुलिस की टीम ने इस मामले में स्टॉल से दो आरोपियों आनंद कांबले और अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इन दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
179