अशोक वर्मा
बैरगनिया : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा वैरगिनिया मंडल कारा में तीन दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया। जेल अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कहतरवा सेवा केंद्र की संचालिका बीके सुनीता , बीके संजय,बीके राजीव भाई का स्वागत किया।
कार्यक्रम में बीके सुनीता ने बंदियों को राजयोग से अष्ट शक्ति की प्राप्ति पर बताया।कैदियो को आत्मा और परमात्मा के बारे मे विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम मे ब्रह्मकुमारी बहनों ने उपस्थित सौ से अधिक कैदियों एवं कारा कर्मियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया ।
जेल अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बताया कि नशापान से होने वाली मृत्यु के मामले में भारत का स्थान विश्व मे तीसरा है। नशा के आदी होने के कारण ही बहुत से लोग अपराध जगत में प्रवेश करते हैं , नशा मुक्ति के माध्यम से समाज में होने वाले अपराध को कम किया जा सकता है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर मंडल कारा में विभिन्न तरह के कार्यक्रम एवं योग शिविर लगाए जाते हैं, कारा अधीक्षक ने कारा परिवार की ओर से सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रभारी उपाधीक्षक दिनेश कुमार ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
